BB16: फिनाले से दो दिन पहले घर में ‘खतरे की दस्तक’, इस शख्स की एंट्री ने सभी को किया हैरान

BB16: फिनाले से दो दिन पहले घर में ‘खतरे की दस्तक’, इस शख्स की एंट्री ने सभी को किया हैरान

Rohit Shetty's entry in Big Boss: बिग बॉस 16का अब फिनाले दूर नहीं है। आने वाली 12 तारीख को बिग बॉस 16 को अपनी विनर मिल जाएंगा। अब इस सीजन की ट्रॉफी किस के हाथ लगेगी इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन फैंस की मानें तो शिव, प्रिंयका और स्टैन इस ट्रॉफी की लाइन में लगे हुए है। बता दें कि अभी घर में 5 सदस्य मौजदू है जिसमें प्रिंयका, एमसी स्टैन, शिव, अर्चना और शालीन। ये 5 सदस्य फिनाले के आखिरी हफ्ते में पहुंच गए है। अब 12 फरवरी को शो का ग्रैंड फिनाले है और इन पांचों में से किसी एक का ट्रॉफी पर कब्जा होगा। लेकिन इस बीच  फिल्ममेकर रोहित शेट्टी की शो मे एंट्री होती है।

दरअसल अब तक बिग बॉस ने शालीन भनोट, प्रियंका चौधरी का सफर दिखाया लेकिन अब बिग बॉस अर्चना गौतम, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन की जर्नी दिखाने वाले हैं। अपकमिंग एपिसोड में आप सभी को एक नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा। 'बिग बॉस 16' में एक ऐसा शख्स एंट्री मारने वाला है, जो सभी के लिए नया खतरा लाएगा। यह हम नहीं बल्कि बिग बॉस का नया प्रोमो कह रहा है।

 बता दें कि शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है जिसमें पहले बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में अर्चना, शिव और एमसी स्टैन की जर्नी को दिखाया गया और उसके बाद फेमस फिल्ममेकर रोहित शेट्टी आते हैं। बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट से कहते हैं घर में बहुत बड़ा खतरा आ गया है। वे सभी को गार्डन एरिया में आने का आदेश देते हैं। वहीं पर रोहित शेट्टी कांच तोड़कर ग्रैंड एंट्री मारते हैं, जिसे देख सभी चौंक जाते हैं। वह घरवालों के लिए एक 'खतरा' लेकर आ रहे हैं। क्या घर में कोई टास्क होगा या फिर एलिमिनेशन! ये तो अपकमिंग एपिसोड में ही पता चलेगा।

Leave a comment