पंजाब कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, रवनीत सिंह बिट्टू बीजेपी में हुए शामिल

पंजाब कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, रवनीत सिंह बिट्टू बीजेपी में हुए शामिल

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव करीब हैं। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पंजाब कांग्रेस के दिग्गज नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने कांग्रेस को छोड़ भाजपा ज्वाइन कर ली है। रवनीत सिंह बिट्टू लुधियाना से सिटिंग सांसद है और राहुल गांधी करीबी माने जाते हैं। रवनीत सिंह ने मंगलवार शाम को भाजपा की सदस्यता ली है। उनको पार्टी के मुख्यालय पर भाजपा नेता विनोद तावड़े ने पर्ची थमाकर और पटका पहनाकर भाजपा में शामिल कराया। इस दौरान पंजाब भाजपा के कई नेता मौजूद रहे।

भाजपा की सदस्यता लेने के बाद रवनीत सिंह बिट्टू ने पीएम मोदी का आभार जताया है। रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि मेरे पिछले 10 साल से अमित शाह और जेपी नड्डा से संबंध हैं। मैं एक शहीद परिवार से ताल्लुक रखता हूं, मैंने तब का समय भी देखा है जब पंजाब अंधेरे में था और उसे बाहर निकलते भी देखा है।

सबको को साथ लाऊंगा

 उन्होंने आगे कहा कि मैंने पंजाब के हालात देखते हुए यह फैसला लिया है। मैं सरकार और पंजाब के बीच एक पुल बनकर काम करूंगा। सबको को साथ लाऊंगा। पंजाब में आतंक के समय भाजपा आरएसएस ने मेरे दादा बेअंत सिंह जी के साथ मिलकर काम किया था। मैं चाहता हूं कि हम सब मिलकर काम करें।

तीन बार के रह चुके हैं सांसद

बता दें, रवनीत सिंह बिट्टू कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक हैं वो पिछले तीन बार से सांसद रह चुके हैं। साल 2009 में वो आनंदपुर साहिब से सांसद चुने गए थे फिर साल 2014 और साल 2019 में लुधियाना सीट से सांसद बने। पिछले लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम चरण के दौरान राहुल गांधी ने लुधियाना से ट्रक चलाया था उस दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह और रवनीत सिंह बिट्टू को उनके साथ थे।

Leave a comment