दिवाली से पहले अमूल ग्राहकों को बड़ा झटका, फिर से दूध के दामों में की गई बढ़ोतरी

दिवाली से पहले अमूल ग्राहकों को बड़ा झटका, फिर से दूध के दामों में की गई बढ़ोतरी

नई दिल्ली: आज फिर आम जनता को महंगाई की मार पड़ी है। बता दें कि डेयरी अमूल दूध ने अपने ग्राहकों को फिर झटका दिया है। अमूल ने दूध के दामों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। जिसको 2 दिन बाद लागू किया जाएंगा। यानी 17 अक्टूबर से अमूल के नए रेट लागू हो जाएँगे।

अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम

दरअसल अमूल कंपनी ने एक बार फिर से दूध के दामों में बढ़ोतरी की है। हालांकि आज से नई रेट लागू नहीं होगें। कंपनी ने 2 दिन का समय दिया है। 17 अक्टूबर से लोगों को नए रेट में दूध मिलेगा। अमूल कंपनी ने अपने दूध के दामों में 2 रूपये की बढ़ोतरी की है। जिसके बाद अब दूध आपको  नए रेट के अनुसार अमूल शक्ति दूध अब 50 रुपये प्रति लीटर, अमूल गोल्ड 62 रुपये प्रति लीटर और अमूल ताजा 56 रुपये प्रति लीटर के दाम पर मिल रहा था।

पहले भी बढ़ाए गए थे रेट

बता दें कि अमूल ने दूध की कीमतों में पहले भी 2 रूपये की बढ़ोतरी की गई थी। कीमतों में बढ़ोतरी का कारण जीएसटी बताई गई थी। वहीं नए कीमत के लागू होने के बाद 500 ml अमूल गोल्ड की कीमत बढ़कर 31 रुपये की गई थी। वहीं अमूल दूध के साथ-साथ मदर डेयरी दूध के दामों में बढ़ोतरी की गई थी। मदर डेयरी के दामों में भी 2 रूपये की बढ़ोतरी की गई था।

Leave a comment