BIG B और ANUSHKA SHARMA को बाइक की वीडिया साझा करना पड़ा भारी, मुंबई पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

BIG B और ANUSHKA SHARMA को बाइक की वीडिया साझा करना पड़ा भारी, मुंबई पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

entertainment: बॉलीवुड सितारें अक्सर अपने फैंस के लिए वीडियो साझा करते रहते है और इस वजह से वह काफी सुर्खियां भी बटोरते है। लेकिन इस बीच एक्टर और एक एक्ट्रेस को वीडिया साझा करना भारी पड़ गई है। इतना ही नहीं इस मामले में पुलिस की भी एंट्री हो गई है।

हाल ही में अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने एक बाइक पर बैठकर एक अलग-अलग वीडिया साझा की थी। लेकिन दोनों ने ऐसा कारनामा कर दिया जिसके बाद मुंबई पुलिस को दोनों के खिलाफ लेना पड़ा। इन दोनों स्टार्स पर मुंबई पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है।

बता दें कि बिग बी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बाइक पर बैठे हुए अपनी तस्वीर शेयर की थी और बताया था कि किस तरह वो जाम में फंस गए थे और एक शख्स ने अपनी बाइक से उन्हें लिफ्ट दी, तब जाकर वो काम पर सही समय पर पहुंच पाए।

वहीं एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को भी पैपराजी ने एक शख्स के साथ बाइक पर पीछे बैठे हुए स्पॉट किया था। दोनों ने ही इस दौरान एक बड़ी गलती कर दी। दरअसल बाइक पर बैठने के दौरान दोनों ने ही हेलमेट नहीं लगाया था और इसी वजह से सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके गैरजिम्मेदार एक्शन पर सवाल उठाने शुरू कर दिए।

इससे नाराज कई लोगों ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए अमिताभ और अनुष्का के खिलाफ कानूनी एक्शन लेने की डिमांड की। जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और ट्विटर पर जवाब दिया। पुलिस ने इस मामले पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'हमने इसे ट्रैफिक ब्रांच के साथ शेयर कर दिया है'।वहीं, अभी तक इस पूरे मामले पर अमिताभ और अनुष्का की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।

Leave a comment