
SALMAN KHAN: भाईजान और सूरज बड़जातिया अस्सी की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय और सफल जोड़ों में से एक थे। नब्बे के दशक में एक को उभरता सितारा तो दूसरा बॉलीवुड का जाना-माना डायरेक्टर कहा जाता था। दोनों ने तीन फिल्मों -'मयाने प्यार क्या', 'हम आपके हैं कौन' और 'हम साथ साथ हैं' में काम किया था। वहीं अब खबरे सामने आई है कि दोनों एक बार फिर एक साथ काम करते नजर आ सकते है।
फिर प्रेम के किरदार में नजर आएंगे भाईजान
दरअसल दोनों ने तीनों फिल्में की और तीनो कमर्शियल रूप से सफल रहीं। सूत्रों के अनुसार, सलमान खान और सूरज बड़जातिया की अगली फिल्म दिवाली 2024में रिलीज होने जा रही है। सलमान खान ने निर्देशक सूरज बड़जातिया के साथ तीन फिल्मों- 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन' और 'हम साथ साथ है' जैसी फिल्मों में काम कर चुके है। वहीं खास बात इसमें यह है कि तीनों फिल्मों में सलमान के किरदार का नाम 'प्रेम' है। वहीं अब आने वाली फिल्म में भी प्रेम का नाम सामने आया है।
टाइगर 3 के बाद इस फिल्म में करेंगी काम
वहीं करीब आठ साल बाद निर्देशक सूरज बड़जातिया एक बार फिर सलमान खान के साथ जोड़ी बनाने जा रहे हैं। फिल्म का नाम है 'प्रेम की शादी' बताया जा रहा है। फिल्म की स्क्रिप्ट परिवार और लव स्टोरी के आरी किनारी घूमती नजर आएगी. मालूम हो कि फिल्म अगले साल दिवाली के दौरान रिलीज हो सकती है। सूरज बड़जातिया ने 2015में 'प्रेम रतन धन पायो' फिल्म बनाई. इस फिल्म में सलमान खान के 'प्रेम' किरदार के अपोजिट सोनम कपूर थीं। फिलहाल बॉलीवुड के 'भाईजान' इन दिनों 'टाइगर 3' की शूटिंग में बिजी हैं।
Leave a comment