
नई दिल्ली:हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। इस साल दिवाली पर सूर्यग्रहण लगने के कारण लोगों के मन में तिथियों को लेकर कंफ्यूजन है। ऐसे में लोगों के बीच सवाल उठ रहा है कि आखिर भाई दूज का त्योहार किस दिन मनाया जाएगा। जानें 26 या 27 अक्टूबर किस दिन भाईदूज मनाना सही रहेगा या नहीं?
26 अक्टूबर को मनाएं भाईदूज का त्योहार
इस साल कार्तिक कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि 26 और 27 अक्टूबर दोनों दिन लग रही है। 26 अक्टूबर को दोपहर 2 बजकर 43 मिनट से भाईदूज का पर्व शुरू होगा,जो कि 27 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगा। इस दिन भाई को तिलक करने का शुभ मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 14 मिनट से 12 बजकर 47 मिनट तक रहेगा।
27 अक्टूबर को पूजन का यह है शुभ मुहूर्त
कई जगहों पर उदया तिथि के हिसाब से भाईदूज का पर्व 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा। 27 अक्टूबर को भाईदूज का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 7 मिनट से दोपहर 12 बजकर 46 मिनट तक रहेगा।
इस तरह मनाया जाएगा भाईदूज
इस दिन बहनें भाई को टीका लगाती है, इसके अलावा आरती करती है और उसकी लंबी उम्र व सेहतमंद जिंदगी की कामना करती है। वहीं अब बात करें की कैसे मनाया जाता है भाई दूज का त्यौहार तो इसमें जिस तरह रक्षाबंधन पर भाई खुद बहन के घर जाते है लेकिन भाई दूज पर बहने भाई के घर आती है और उसका टीका करती है। इसके अलावा टीका करने के बाद भाई को सूखा नारियल दिया जाता है और उके लंबे व स्वस्थ जीवन की कामना की जाती है।
Leave a comment