अगर आपको दिखना है दूसरों से अलग, तो फॉलो करें ये टिप्स

अगर आपको दिखना है दूसरों से अलग, तो फॉलो करें ये टिप्स

नई दिल्ली: आज के समय में ऐसा कुछ नहीं है जिसकी कॉपी नहीं होती हो। कपड़ों से लेकर हर एक चीज की कॉपी की जाती है। लेकिन जीवन में आगे बढ़ने के लिए नए-नए चैलेंजेस लेने पड़ते हैं। अपने जिम्मेदारी समझनी पड़ती है। तभी आपकी एक अलग पहचान बनती है।

दरअसल कॉपी करने के बावजूद हर कोई अपनी एक एलग पहचान बनाना चाहता है लेकिन ऐसे किसी-किसी की कॉपी से आपकी पहचान नहीं बनती है। अगर आपको अपनी अलग पहचान बनानी है तो अपने जीवन में हमारी बताई हुई टिप्स को फॉलों करें और खूद को सबसे अलग पहचान बनाएं।

खूद को करें दूसरों से अलग

  • अलग दिखने के लिए सबसे पहले अपने टॉरगेट बना और उसे पूरा करने की कोशिश करें। इसके लिए अपने समय, कौशल व साधनों का सही उपयोग करें। 
  • टाइम मैनेजमेंट का गुर जरूर सीखें। डेडलाइन पर काम न मिलने पर उसके प्रेजेंटेशन में लगाई गई आपकी मेहनत और समय का भी खास मोल नहीं रह जाएगा।
  • 'डील और नो डील' की सिचुएशन को पहचानना सीखें। बात चाहे प्रमोशन की हो, कॉन्ट्रैक्ट की या फिर पार्टनरशिप की, जरूरत पड़ने पर न कहना भी सीखें। खुद को काम के बोझ तले दबाने से बेहतर है कि जितना करें, वो बेस्ट हो।
  • किसी के भी सामने अपने आइडियाज रखते वक्त उसके रिजेक्शन के लिए भी तैयार रहें। 
  • क्षमताओं को पहचानें और नई-नई तकनीकें सीखते रहें। इससे काम आसान हो जाएगा। 
  • ऑफिस की किसी मीटिंग में अगर किसी टॉपिक के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं तो शांत रहकर सुनना बेहतर होता है। बेवजह बातें कर के दूसरों का ध्यान अपनी तरफ खींचने की कोशिश न करें।
  • काम के साथ-साथ लाइफ एंजॉय करना भी सीखें। ऑफिस का काम ऑफिस में ही निपटाएं, घर पर इसका बोझ न लें।
  • कई कंपनियों में एंप्लॉइज के लिए वर्किंग वेकेशन की भी सुविधा होती है। लेकिन जब तक बहुत जरूरी न हो, ऐसी छुट्टी न ही लें क्योंकि इसमें काम का प्रेशर रहने पर आप रिलैक्स नहीं कर पाते। काम और बाकी ऐक्टिविटीज के बीच संतुलन बनाए रखना सीखें। अगर वर्कप्लेस पर कोई ऐसी दिक्कत है जिसका समाधान आपको न मिल रहा हो तो उसे बेहिचक अपने सीनियर्स के सामने रखें।

Leave a comment