अगर आप भी बच्चों को हवा में उछालते हैं तो हो जाएं सावधान, जा सकती है बच्चे की जान!

अगर आप भी बच्चों को हवा में उछालते हैं तो हो जाएं सावधान, जा सकती है बच्चे की जान!

Shaken Baby Syndrome : छोटे बच्चे हर घर की रौनक होते हैं, बच्चों का हंसना - खिलखिलाना मां-बाप सहित सभी को बहुत ज्यादा पसंद आता है. देखने में आता है कि कई बार मां-बाप प्यार - प्यार में बच्चों को खिलाने के लिए हवा में जोर-जोर से उछालते हैं. ऐसा आपने अपने घर में भी देखा ही होगा या फिर  ऐसा किया होगा. जब आप ऐसा करते हैं तो बच्चे भी खुश हो जाते हैं और खूब खिलखिलाते भी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करना आपके बच्चे के लिए काफी ज्यादा खतरनाक हो सकता है, इससे बच्चे की जान भी जा सकती है क्यूंकि इसका असर बच्चे के ब्रेन पर सबसे ज्यादा पड़ता है और आपका बच्चा Shaken Baby Syndrome का शिकार हो सकता है. साथ ही बच्चे के दिमाग की Cells को भी नुकसान पहुंच सकता है.

हवा में बच्चे को उछालने के नुकसान

चिकित्ससकों की माने तो जब आप बच्चे को हवा में उछालते हैं तो इस दौरान बच्चे का सिर पीछे की ओर चला जाता है और कई मामले में उनका Brain भी मूव हो सकता है. साथ ही Brain में इन्फ्लेमेशन होने का भी खतरा रहता है और Brain की ग्रोथ भी रुक सकती है. इस मामले में चिंता की बात जो है वो ये है कि इन Disease का आसानी से पता भी नहीं चल पाता है।

Shaken Baby Syndrome के लक्षण

  • जरूरत से ज्यादा चिड़चिड़ापन
  • सांस लेने में समस्या आना
  • उल्टि (Vomit) होना
  • खाल का रंग पीला या नीला हो जाना
  • बेहोश होना
  • कोमा या लकवा मारना
  • हड्डियों और पसलियों में फ्रैक्चर
  • आंखों के अंदर ब्लीडिंग

कैसे करें बचाव

इन सबसे बचने के लिए सबसे पहले तो आप बच्चे को हवा में उछालने से बचें और अगर Shaken Baby Syndrome के लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

Leave a comment