BCCI President Sourav Ganguly On IPL: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिए IPL को जल्द कराने के संकेत, बगैर दर्शकों के भी हो सकता है टूर्नामेंट का आयोजन!

BCCI President Sourav Ganguly On IPL: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिए IPL को जल्द कराने के संकेत, बगैर दर्शकों के भी हो सकता है टूर्नामेंट का आयोजन!

मुंबई: आईपीएल के चाहने वालों को इसका बेसब्री से इंतजार है. दरअसल लाॅकडाउन की वजह से इसको टाल दिया गया था और अभी तक इसके आयोजन का समय निर्धारित नहीं हो पाया है. आज बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आईपीएल को जल्द कराने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि आईपीएल के लिए सभी संभावित विकल्पों पर चर्चा की जा रही है. उन्होंने बड़ी बात ये कही कि टूर्नामेंट को बगैर दर्शकों के भी कराया जा सकता है. बता दें कि इस साल यह 29 मार्च से होने वाला था. पर बीसीसीआई इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल चुका है. इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप भी टल सकता है. ऐसे में उसकी जगह अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल हो सकता है.
 
गुरुवार को पूर्व कप्तान और बीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि सभी संभावित विकल्पों पर बीसीसीआई काम कर रहा है. बता दे कि वह पहले भी कह चुके हैं कि आईपीएल के रद्द होने से बोर्ड को करीब 4 हजार करोड़ रुपए का नुकसान होगा. दरअसल हाल ही में कई भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों ने आईपीएल में खेलने की इच्छा जताई है. फैन्स, फ्रेंचाइजी, खिलाड़ियों, ब्रॉडकास्टर, स्पोंसर्स और सभी स्टैकहोल्डर्स को उम्मीद है कि इस साल आईपीएल जरूर होगा. बहरहाल कहा जा सकता है कि आईपीएल के भविष्य को लेकर बीसीसीआई जल्द ही फैसला करेगा. गांगुली ने सभी संबंधित संस्थाओं को लिखे पत्र में कहा, कि बीसीसीआई सभी राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के लिए कोविड-19 स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रॉसिजर (एसओपी) यानी गाइडलाइंस तैयार करने पर काम कर रहा है.
 
आईसीसी के फैसले का इंतजार
 
बता दें कि इस गाइडलाइंस के जरिए सभी एसोसिएशन अपने-अपने क्षेत्र में क्रिकेट शुरू कर सकेंगे. बीसीसीआई की कोशिश अगले दो महीने में घरेलू क्रिकेट और ट्रेनिंग को शुरू करना है. आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप के भविष्य को लेकर बुधवार को वर्चुअल मीटिंग की थी. इसमें वर्ल्ड कप को लेकर फैसला एक महीने के लिए टाल दिया है. यह टूर्नामेंट इस साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है. कहा तो ये भी जा रहा है कि बीसीसीआई वर्ल्ड कप को लेकर आईसीसी के फैसले का इंतजार कर रहा है. बोर्ड आईपीएल को विदेश में कराने को लेकर 3-2 में बंटा हुआ है. बहुमत इस बात को लेकर है कि इस लीग को भारत में ही कराया जाए. इनमें से कुछ का कहना है कि परिस्थिति की मांग को देखते हुए यदि जरूरत पड़ती है तो लीग को भारत के बाहर कराया जाना चाहिए. यह विकल्प आखिरी होना चाहिए।
 

Leave a comment