
Shaleen insisted on going home: बिग बॉस 16 अब धीरे-धीरे अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। वहीं शो की ट्रॉफी के लिए हर सदस्य कड़ी मेहनत कर रहे है। इस बीच नए एपिसोड का एक प्रोमो रिलीड हुआ है जिसमें शालीन फिर से बिग बॉस से कहते नजर आ रहे है कि मुझे शओ से निकाल दे। अब ये माजरा क्या है ये तो आपको खबर पूरी पढ़कर ही समझ में आएगा। तो चलिए बात करते है कि अब शालीन का गुस्सा सातवें आसमान पर क्यों है।
दरअसल आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया गया जिसमें शालीन को कॉन्फ्रेंस रूम में बुलाया जाता है जिसके बाद बिग बॉस शालीन से कुछ सवाल करते है औक शालीन का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है और वह खड़ा होकर इधर-उधर घूमने लगता है। बता दें कि बिग बॉस शालीन को काफी कुछ सुनाते हैं। जिसके बाद शालीन बेहद गुस्से में नजर आते हैं। शालीन बिग बॉस से पूछते हैं कि क्या यह कमरा साउंड प्रूफ है। जिस पर बिग बॉस कहते हैं हां यह साउंड प्रूफ है।
इसके बाद शालीन कहते हैं कि मेरे से कोई बात करने वाला नहीं है इस घर में, यह घर काट रहा है, मुझे यहां से बाहर निकलना है। बता दें कि बीते एपिसोड में शालीन ने अपने नए दोस्तों के साथ नजर आए। शालीन निमृत को साथ रहकर उसे अपने साथ मिलाने की कोशिश करते हुए दिखाई देते हैं। वहीं, बीते एपिसोड में शालीन और टीना बुरी तरह से लड़ते हुए नजर आए थे। साथ ही दोनों एक दूसरे के ऊपर कई इल्जाम लगाए हैं।
Leave a comment