
Sheikh Hasina News: बांग्लादेश की पूर्व सीएम शेख हसीना को कोर्ट ने को भ्रष्टाचार के तीन मामलों में 21 साल जेल की सजा सुनाई। इससे पहले बांग्लादेश कोर्ट ने उन्हें फांसी की सजा सुनाई थी। दरअसल, साल 2024 के स्टूडेंट्स प्रोटेस्ट के दौरान मानवता के खिलाफ अपराधों के लिए अपदस्थ सीएम शेख हसीना को मौत की सजा सुनाई गई थी, लेकिन इस फैसले को लेकर समस्या ये आ रही है कि हसीना बांग्लादेश में नहीं हैं। वे 1 साल से ज्यादा वक्त से भारत में रह रही हैं। शेख हसीना उस ट्रिब्यूनल की पहुंच से बाहर जिसने उन्हें दोषी ठहराते हुए मौत की सजा सुनाई गई है।
बांग्लादेश ने की थी फॉर्मल रिक्वेस्ट
दिसंबर 2024 में बांग्लादेश ने हसीना को एक्सट्रैडाइट करने के लिए भारत से एक फॉर्मल रिक्वेस्ट की थी। हसीना स्टूडेंट्स के विरोध प्रदर्शनों की वजह से 15 साल की सत्ता खत्म होने के बाद नई दिल्ली आ गई थीं। बांग्लादेश की ये गुजारिश भारत के विदेश सचिव के बांग्लादेश दौरे के दो हफ्ते बाद आई और दोनों देशों ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि वे शांति से रिश्ते बनाएंगे।
मोहम्मद यूनुस ने संभाली थी पदभार
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया, नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस ने 8 अगस्त को पदभार संभाला था। उन्होंने मांग की है कि भारत हसीना को वापस भेज दें, जिससे बांग्लादेश उन पर प्रदर्शनकारियों और उनके विरोधियों के खिलाफ अपराधों और पिछले 15 सालों में उनके कार्यकाल के दौरान किए गए अपराधों के लिए मुकदमा चला सके।
Leave a comment