
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की सख्त चेतावनी के बावजूद बांग्लादेश क्रिकेट में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आईसीसी के अल्टीमेटम के बाद बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने साफ संकेत देते हुए कहा कि हमारे देश पर कोई भी किसी तरह का कोई भी दबाव नहीं डाल सकता है। आपको बता दें कि आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट को भारत में विश्व कप खेलने पर अपने रुख को साफ करने का 21 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया है।
मीडिया से बात करते हुए बांग्लादेश के खेल सलाहकर आसिफ नजरुल ने बीसीसीआई पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर कोई संस्था बीसीसीआई के दबाव में आकर हम पर कोई दबाव बनाने की कोशिश करेगा, तो उसे हम स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने पाकिस्तान का ज्रिक करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने भी भारत जाकर खेलने से इनकार किया था और तब आईसीसी ने वेन्यू बदलने का फैसला लिया था। बांग्लादेश ने भी पूरी तरह तार्किक और सुरक्षा से जुड़े आधार पर वेन्यू बदलने की मांग की है। साथ ही नजरूल ने कहा कि आईसीसी को किसी भी बोर्ड के दबाव में काम नहीं करना चाहिए। ICC को स्वतंत्र रूप से काम करना चाहिए।
21 जनवरी तक आईसीसी ने दिया था अल्टीमेटम
आपको बता दें कि बांग्लादेश ने भी पाकिस्तान की तरफ ही श्रीलंका में विश्व कप के मैच खेलने के लिए आईसीसी से आग्रह किया था। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपने खिलाड़ियों के सुरक्षा को लेकर श्रीलंका में खेलने के लिए आईसीसी से अपील की थी। जिसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने खारिज कर बीसीबी को 21 जनवरी तक का समय दिया गया। साथ ही अगर बांग्लादेश भारत में विश्व कप खेलने नहीं आता है, तो उसे बाहर कर स्कॉलैंड को मौका दिया जा सकता है।
Leave a comment