
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला अब अपने अंत के करीब पहुंच गया है। भारतीय टीम दूसरी पारी में 245 रनों पर आउट हो गई। साथ ही इंग्लैंड को 378 रनों का लक्ष्य मिला है। दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरूआत दमदार रही है। वहीं जॉनी बेयरस्टो और जो रूट के बीच शतकीय साझेदारी की। जिसकी वजह से इस मैच में इंग्लैंड की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
इंग्लैंड को पांचवें दिन जीत के लिए 119 रनों की जरूरत है। चौथे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट खोकर 259 रन बना है। उनके पास अभी भी 7 विकेट मौजूद है। और जीत के लिए सिर्फ 119 रनों की जरूरत है। अब टीम इंडिया कोई चमत्कार ही बचा सकता है। इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्टो और रूट के बीच शतकीय साझेदारी ने यह मैच भारतीय टीम के हाथ से छीन लिया। जिसकी वजह से टीम इंडिया बैकफुट पर चली गई। दोनों बल्लेबाजों के बीच 127 रनों की साझेदारी भी हुई।
दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली है। साथ ही चेतेश्वर पुजारा ने शानदार 66 रनों की बेहरतरीन पारी खेली है। वहीं इन दोनों के अलावा दूसरी पारी में कोई भी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।
Leave a comment