
नई दिल्ली:दुनिया में एक अच्छा जीवन बीताने के लिए शरीर के सभी अंग होना अनिवार्य होता है। क्योंकि किसी एक अंग का नाम होना जिंदगी जीने में मुश्किलें खड़ी कर सकता है। हालांकि कई बच्चों का जन्म से ही कोई अंग नहीं होते है। वहीं कई बार दो बच्चों के शरीर आपसे में जुड़े होते है जो बड़े होने पर रहन-सहन में परेशानी होती है। ऐसे में एक बच्चे का जन्म हुआ है जिसके दो पैरों की जगह एक सींग है। जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती है।
दरअसल 26 अगस्त दिन शिवपुरी के मानपुरा प्राइमरी हेल्थ सेंटर में ऐसे बच्चे का जन्म हुआ है जिसे देखकर मां के साथ-साथ डॉक्टरों के होश उड़ गए। बता दें कि शिवपुरी के मानपुरा प्राइमरी हेल्थ सेंटर में दो पैरों की जगह एक सींग जैसे अंग के बच्चे ने जन्म लिया है। जन्म के समय बच्चे का वजन सिर्फ एक किलो चार सौ ग्राम था। बच्चे का वजन सामान्य से कम है। हालांकि राहत की बात ये है कि बच्चे की हालत अभी स्थिर है।नवजात को हॉस्पिटल की स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट में रखा गया है. स्पेशल डॉक्टर बच्चे की हालत पर नजर बनाए हुए हैं। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि इस मेडिकल विसंगति की वजह उसको कई स्वास्थ्य समस्या तो नहीं है।
कुछ समय पहले भी खबर आई कि एक ऐसे बच्चे का जन्म हुआ है, जिसके चार हाथ और चार पैर हैं। इस बच्चे को मिरेकल बेबी का नाम दिया गया था। उसका भी जन्म भारत में ही हुआ था। बच्चे का जन्म अस्पताल में हुआ था। बच्चे का वजन ठीक-ठाक था. बच्चे को देवी का अवतार मान सब उसकी पूजा करने लगे थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक़, कई बार मां के गर्भ में बच्चे को कुछ ख़ास न्यूट्रिएंट्स नहीं मिल पाते हैं। ऐसी स्थिति में इस तरह के बच्चों का जन्म होता है। ज्यादातर मामलों में बच्चों की मौत हो जाती है।
Leave a comment