फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए की थी भूख हड़ताल, फिर शादी के बाद एक्ट्रेस ने छोड़ दिया था Bollywood

नई दिल्ली: अनारकली का रोल निभाकर बला की खूबसूरत मधुबाला ने फिल्मी दुनिया में बेइंतहा प्रसिद्धि हासिल की। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि मधुबाला से 7 साल पहले 1953 की फिल्म अनारकली में बीना राय 'अनारकली' का किरदार निभा चुकी थीं। जो हिंदी सिनेमा की पहली अनारकली कही जाती हैं। बीना राय ने फिल्मी दुनिया में आने के लिए अपने ही परिवार के खिलाफ भूख हड़ताल की थी।
बीना राय को एक टैलेंट हंट कॉन्टेस्ट जीतने के बाद किशोर साहू की फिल्म काली घटा में हीरोइन बनने का अवसर मिला था। पहली फिल्म की रिलीज के दिन ही बीना ने प्रेमनाथ से सगाई कर ली थी। बीना से पहले प्रेमनाथ और मधुबाला की लव स्टोरी चर्चा में थी। लेकिन, धर्म अलग होने के कारण दोनों अलग हो गए।
दोनों के बीच इतना गहरा प्यार था कि जब बीना और प्रेमनाथ की शादी के बारे में मधुबाला को पता चला तो उनकी तबियत बिगड़ने लगी। लेकिन, 2 सितंबर 1952 को मधुबाला की तबीयत इतनी बिगड़ गई थी कि प्रेमनाथ भी परेशान हो गए थे। इसी दिन बीना-प्रेमनाथ की शादी थी। बीना दोनों की लव स्टोरी से वाकिफ थीं, ऐसे में उन्होंने प्रेमनाथ की भावनाओं का सम्मान करते हुए उनका खूब साथ दिया।
शादी के बाद छोड़ दी थी फिल्मी दुनिया
1953 में फिल्म अनारकली में बीना राय ने अनारकली की भूमिका निभाई थी। इसके 7 साल बाद जब मधुबाला ने मुग्ल-ए-आजम में अनारकली का रोल निभाया तो 1960 में ये टैग उनके पास चला गया। और ये फिल्म हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शामिल हो गई।
1961 में मधुबाला को मुगल-ए-आजम के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिलना तय माना जा रहा था, लेकिन इस साल अवॉर्ड मधुबाला को नहीं बल्कि बीना राय को घूंघट फिल्म के लिए मिला। बच्चे होने के बाद बीना राय ने घर की जिम्मेदारी उठाई और फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया। 6 दिसंबर 2009 को बीना राय ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
Leave a comment