
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेसअथिया शेट्टी शादी के बंधन में बंध चुकी है।जहां एक तरफ बॉलीवुड एक्ट्रेस सुनील शेट्टी की बेटी अब भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ प्लेयर केएल राहुल की हो गई है। वहीं दूसरी तरफ सोमवार को कपल ने सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित बंगले जहान में सात फेरे लिए। इसके साथ ही शादी को लेकर साल 2023की शुरुआत से ही बंज बना हुआ हैं। अब शादी के बाद पिता सुनील शेट्टी ने मीडिया को दोनों की ग्रैंड रिसेप्शन को लेकर एक खुलासा किया है।
जानकारी के मुताबिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सुनील शेट्टी ने शादी के बारे में ऑफिशल अनाउंसमेंट और इसी के साथ यह भी बताया है कि आखिर शादी का रिसेप्शन कब होगा। सुनील शेट्टी काफी खुश नजर आ रहे रिसेप्शन के सवालों पर जवाब देते हुए अन्न ने बताया कि अभी इसमें समय है। पोस्ट आईपीएल ही रिसेप्शन होगा।जब उनसे पूछा गया कि शादी के बाद उनके रोल में क्या बदलाव आया है तो सुनील शेट्टी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि जैसे अहान मेरा बेटा है वैसे ही राहुल भी है।
एक्टर ने बताया कैसा रहा फंक्शन
सुनील शेट्टी ने मीडिया से बात करते वक्त शादी के बारे में काफी कुछ बताया। सुनील शेट्टी ने कहा कि शादी का समारोह छोटा था सिर्फ क्लोज रिलेटिव्स और फ्रेंड्स को ही शामिल किया गया था। लेकिन मजा आया मैं बहुत खुश हूं। शादी ऑफिशियल ही हो चुकी है इसके अलावा फेरे भी हो चुके हैं। अब मैं ऑफिस अली ससुर बन चुका हूं।
Leave a comment