BOLLYWOOD:एक बार फिर अथिया और राहुल की शादी की उड़ी अफवाह, भाई ने तोड़ी चुप्पी

BOLLYWOOD:एक बार फिर अथिया और राहुल की शादी की उड़ी अफवाह, भाई ने तोड़ी चुप्पी

नई दिल्ली:बॉलीवुड एक्टर की बेटी अथिया शेट्टी की शादी की खबरें थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर अथिया और क्रिकेटर के एल राहुल की शादी की चर्चा शुरू हो गई है। बता दें कि दोनों स साल नहीं अगले साल शादी करेंगे।

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से अथिया और राहुल की शादी की खबर सामने आई थी। कहा जा रहा था कि आने वाले तीन-चार महीनों में दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। अथिया अपनी शादी की तैयारियां खुद कर रही है। वहीं इन खबरों के बीच अथिया नें एक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें कहा गया था कि आने वाले तीन-चार महीने की शादी में मुझे भी बुला लेना। यानी अथिया का मतलत था कि वो अभी शादी नहीं कर रहे है। वहीं एक बार फिर उनकी शादी को लेकर खबरें सामने आ रही है कि वो इस साल नहीं बल्कि अगले साल शादी करेंगे।

इसके अलावा अथिया शेट्टी के भाई अहान शेट्टी ने बताया है कि जहां तक शादी की बात है, किसी तरह का कोई अरेंजमेंट नहीं किया जा रहा है। इस तरह का कुछ नहीं होने वाला है, ये सब अफवाह है। अब जब शादी ही नहीं हो रही है तो कोई डेट कैसे दे सकता है ?आथिया-राहुल करीब 3साल से डेट कर रहे हैं। आथिया अपने भाई अहान शेट्टी की फिल्म ‘तड़प’ की स्क्रीनिंग पर राहुल के साथ नजर आई थीं। पहली बार एक कपल के तौर पर दोनों पहली बार साथ दिखे थे।

Leave a comment