Athiya-Rahul Wedding: अथिया-राहुल ने कॉपी किया अनुष्का-विराट का लुक, सामने आई तस्वीरें

Athiya-KL Rahul Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए। सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में दोनों ने प्राइवेट सेरेमनी में सात फेरे लिए। सोशल मीडिया पर न्यूली वेड कपल की कई तस्वीरें सामने आई। इन तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए।
अथिया और राहुल ने डिजाइनर अनामिक खन्ना के बनाए खूबसूरत आउट्फिट्स को पहना था। उनका ये लुक कहीं हद्द तक अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के वेडिंग लुक से मिलझुलता था। अथिया ने कुंदन की जूलरी के साथ पस्टेल पिंक कलर का लहंगा पहना था। केएल राहुल ने शादी पर वाइफ अथिया से मैच करती पेस्टल पिंक शेरवानी पहनी थी।
शादी के बाद अथिया और राहुल मीडिया के सामने आए और तस्वीरें भी खिंचवाई। इस दौरान दोनों को रोमांटिक पोज देते देखा गया। वायरल तस्वीरों में अथिया और राहुल की खुशी को साफ देखा जा सकता है। आपको बता दें केएल राहुल और अथिया शेट्टी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। कई मौकों पर उन्हें एक साथ भी देखा गया था।
कब होगा अथिया-राहुल का वेडिंग रिसेप्शन?
बेटी की शादी के बाद मीडिया के सामने आए सुनील शेट्टी काफी खुश नजर आ रहे थे। मीडिया द्वारा बेटी के रिसेप्शन के सवाल पर जवाब देते हुए सुनील शेट्टी ने बताया कि अभी इसमें समय है। पोस्ट आईपीएल ही रिसेप्शन होगा। जब उनसे पूछा गया कि शादी के बाद उनके रोल में क्या बदलाव आया है तो सुनील शेट्टी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि जैसे अहान मेरा बेटा है वैसे ही राहुल भी है।
Leave a comment