
नई दिल्ली: आए दिन फिल्मी दुनिया के कोई ना कोई स्टार अपने रिलेशनशिप के कारण सुर्खियों में रहता है। लेकिन इस बार एक फिल्म स्टार और भारतीय टीम के क्रिकेट प्लेयर की खबर सामने आ रहा है। स़ुनिल सोट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेट प्लेयर केएल राहुल कुछ दिनों में बंधन में बंधने जा रहे है।
अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेट प्लेयर केएल राहुल कि शादी की चर्चे लंबे समय से चल रही थी। बताया जा रहा है, की कुछ ही महीनों में कपल शादी के बंधन में बंध जाएगा। खबरों के अनुसार इन दोनों की शादी के लिए वेन्यू फाइनल हो गया है। उन्होनें तय किया है की वहां अपनी शादी किसी 5 स्टार होटल में नहीं अपने खंडाला वाले बंगाले में करेगें। दोनों कप्पल ने तय किया हैं की वों आपनी शादी सिंप्पल रखना चहाते हैं। सुनिल सेट्टी और उसकी पत्नी ने ये बंगला 17 साल पहले बड़े अरमानों से खरीदा था। इस बंगले का नाम उन्होनें “जहान” रखा। शादी की तारिख पर अभी चर्चा चल रही हैं। धिरे से इसकों भी फाईनल कर दिया जाएगा। ये शादी की तारिख केएल राहुल के काम के अनुसार फाइनल की जाएगी।
खबरों के अनुसार बॉलीवुड के बड़े स्टाएर्स को बुलाने की योजना है। शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को जल्दल ही बता दिया जाएगा कि वे दिसंबर के आखिरी हफ्ते से जनवरी के पहले हफ्ते तक अपना समय खाली रखें. आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बाद आथिया (Athiya Shetty) और राहुल (KL Rahul) की बॉलीवुड-क्रिकेट जगत से दूसरी बड़ी शादी होगी। इसको लेकर एक्साtइटमेंट का अंदाजा लगाया जा सकता है।
Leave a comment