‘आपके मुख्यमंत्री को जेल जाता हुआ दिखाएंगे’ असम में बीजेपी सरकार पर गरजे राहुल गांधी

‘आपके मुख्यमंत्री को जेल जाता हुआ दिखाएंगे’ असम में बीजेपी सरकार पर गरजे राहुल गांधी

Rahul Gandhi in Assam:असम के चायगांव जिले के कामरूप में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने, "बिहार में उन्होंने नई वोटर लिस्ट तैयार करनी शुरू कर दी है और उस वोटर लिस्ट में लाख-करोड़ों लोगों को वो हटा रहे हैं। वो गरीबों, मजदूरों, किसानों और कांग्रेस पार्टी और RJD के वोटर को हटा रहे हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि हम वहां पर आंदोलन कर रहे हैं और दवाब डाल रहे हैं मगर मैं सबको कहना चाहता हूं जो इन्होंने महाराष्ट्र में किया और जो ये बिहार में करने की कोशिश कर रहे हैं वो ये असम में भी करने की कोशिश करेंगे। ये आप सबकी और हमारी जिम्मेदारी है कि हम इन्हें ये काम नहीं करने देंगे। बीजेपी और चुनाव आयोग आजकल एक साथ काम कर रहे हैं, चुनाव आयोग पूरे तरीके से बीजेपी और उनके नेताओं की बात सुन रहा है।

मैं जो बोलता हूं, वो होता है- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं जो बोलता हूं, वो होता है। मैंने कोविड, नोटबंदी, गलत GST के समय जो बोला, उसका नतीजा सबको दिखा। मैं आज बोल रहा हूं कि कुछ ही समय में मीडिया वाले आपके मुख्यमंत्री को जेल जाता हुआ दिखाएंगे और उन्हें नरेंद्र मोदी, अमित शाह भी नहीं बचा पाएंगे। ये काम कांग्रेस पार्टी नहीं करेगी। ये काम असम के युवा, किसान, मजदूर और हर वर्ग के लोग करके दिखाएंगे, क्योंकि उन्हें पता है कि ये व्यक्ति भ्रष्ट है। ये व्यक्ति 24 घंटा असम की जमीन चोरी करता है- कहीं सोलर पार्क के नाम पर, कहीं रिसॉर्ट के बहाने- और ये बात असम का बच्चा-बच्चा जानता है।

बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, चिल्लाते हैं, पर उनके दिल में डर है- राहुल गांधी

अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा ने कहा कि आज जो असम में हो रहा है, वहीं पूरे देश में हो रहा है। यहां के मुख्यमंत्री खुद को राजा समझते हैं, जो अडानी-अंबानी को आपका धन, आपकी जमीन देने में लगे हुए हैं। लेकिन जब आप उनकी आवाज सुनेंगे, उनकी आंखों में देखेंगे, तो आपको उसके पीछे डर दिखेगा। वे बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, चिल्लाते हैं, पर उनके दिल में डर है। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि वो जानते हैं कि एक दिन कांग्रेस के बब्बर शेर उन्हें जेल में डाल देंगे। उन्हें अपने सारे भ्रष्टाचार का हिसाब असम की जनता को देना होगा।

राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र का चुनाव BJP और चुनाव आयोग ने चोरी किया है। वहीं काम अब बिहार में भी करने की कोशिश की जा रही है। ये लोग अब बिहार में नई वोटर लिस्ट तैयार करने का काम कर रहे हैं। उस वोटर लिस्ट से लाखों लोगों को हटाया जा रहा है। इसमें गरीब, मजदूर, किसान हैं और कांग्रेस-RJD के वोटर शामिल हैं। हम बिहार में इसके खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं और इनपर दबाव बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के नेताओं और यहां के मतदाताओं से कहना चाहता हूं- जो इन्होंने महाराष्ट्र में किया, जो काम ये बिहार में कर रहे हैं- वही काम ये लोग असम में भी करेंगे, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे।

Leave a comment