
नई दिल्ली: अशनीर ग्रोवर को कौन नहीं जानता हैं। वह भारत-पे जैसे बड़े नाम के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुके है, हालांकि उन्होंने 1 मार्च 2022 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं अशनीर ग्रोवर शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 में चर्चा में आए थे। अशनीर ग्रोवर सीजन 1 के जज रह चुके हैं,लेकिन कुछ कारणों से उन्हें आगे नहीं लिया गया है। उस समय अशनीर ग्रोवर को फैंस द्वारा काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था। इस दौरान अशनीर ग्रोवर ने एक ट्विट किया हैं जिसमें लिखा गया हैं कि जब तक है ग्रोवर, इट्स नॉट ओवर।
दरअसल अशनीर ग्रोवर अब एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। उनकी जल्द ही वेब सीरीज आने वाली हैं। बता दें कि अशनीर ग्रोवर पॉपुलर वेब सीरीज TVF पिचर्स के दूसरे सीजन में नजर आने वाले हैं। उनकी सीरीज का प्रोमो वीडियो भी सामने आ चुका है। इसकी जानकारी अशनीर ग्रोवर ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी हैं। जब तक है ग्रोवर, इट्स नॉट ओवर ने लिखा कि उनकी सीरीज TVF पिचर्स 23 दिसबंर से Zee5 पर स्ट्रीम होगी। वहीं कैप्शन में लिखा कि जब तक है ग्रोवर, इट्स नॉट ओवर। ये सीजन 23 दिसंबर से टीवीएफ पिचर्स का देखा जा सकता हैं।
शेयर किया गया प्रोमो में एक लिफ्ट से शुरू होती है, जिसमें भारी भीड़ के बीच सीरीज के मेन कैरेक्टर्स खराब प्रेजेंटेशन के बारे में चर्चा करते हुए एक दूसरे पर गुस्सा निकालते हैं। फिर तीनों लोग अशनीर ग्रोवर के साथ मीटिंग मिस होने की बात भी करते हैं। वो कहते हैं अच्छा हुआ अशनीर ग्रोवर के साथ मीटिंग चूक गई। हमारी कंपनी इस लिफ्ट के साथ नीचे जा रही है। तभी लिफ्ट नीचे फ्लोर पर जाकर रुक जाती है, जैसे ही लिफ्ट की भीड़ खत्म होती है तो तीनों के पीछे अशनीर ग्रोवर खड़े होते हैं। अशनीर को देखकर तीनों लोग हैरान रह जाते हैं. अशनीर ग्रोवर उनसे कहते हैं- भाई क्या कर रहा है तू? मैं टैलेंट पहचानता हूं, जब तक ग्रोवर है, इट्स नॉट ओवर।'
Leave a comment