राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम समेत 3 की गिरफ्तारी...एक की तलाश जारी, जानें अब तक के नए खुलासे

Raja Raghuvanshi: इंदौर के कपल राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के मेघालय हनीमून हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। मेघालय पुलिस ने इस मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए सोनम रघुवंशी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से दो एमपी और एक यूपी का रहने वाला है। वहीं एक अन्य की तलाश जारी है।यह खुलासा इस मामले को और रहस्यमय बना रहा है। 11 मई, 2025 को इंदौर में धूमधाम से हुई राजा और सोनम की शादी के बाद दोनों 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय के शिलांग पहुंचे थे। 23 मई को नोंग्रियात गांव में डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज घूमने के बाद दोनों लापता हो गए। 24 मई को उनकी किराए की स्कूटी सोहरा के पास लावारिस हालत में मिली। और 2 जून को राजा का शव एक गहरी खाई में सड़ा-गला हालत में बरामद हुआ। शव की पहचान उनके हाथ पर बने 'राजा' टैटू से हुई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने पुष्टि की कि राजा की हत्या तेजधार हथियार से की गई थी।
Leave a comment