ANUPAMAA: मां का दर्द देख तिलमिला उठी पाखी! माया ने अनुज को पाने का रचा नया षड्यंत्र

ANUPAMAA: मां का दर्द देख तिलमिला उठी पाखी! माया ने अनुज को पाने का रचा नया षड्यंत्र

Anupamaa: स्टार प्लस 'अनुपमा'शोइन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। अब तक आप ने देखा कि अंकुश अनुज और अनुपमा को मिलाने की कोशिश करता है। लेकिन जब तक अनुपमा केबिन में कदम रखती है, अनुज वहां से जा चुका होता है। लेकिन अनुपमा को यकीन होता है कि अनुज अगर उसके घर तक आया है तो जल्द ही उसकी जिंदगी में भी लौट आएगा।

बरखा का प्लान हुआ कामयाब

आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि बरखा माया को फोन पर बताएगी कि अनुज और अनुपमा एक-दूजे से नहीं मिल पाए। बरखा माया के दिमाग में भर देती है कि अनुज अनुपमा से इसलिए नहीं मिला, क्योंकि वह अब अनुपमा को प्यार नहीं करता और उसे तुम्हारी व छोट की आदत हो गई है। बरखा माया को सलाह देती है कि अनुज-अनुपमा में दूरी आ गई है, बस अब उन्हें अलग करना है।

माया रचेंगी नया षड्यंत्र

वहीं बरखा अंकुश को अनुज व अनुपमा को मिलाने के लिए डांटेगी। तभी वहां पाखी आ जाएगी और कहेग कि अनुज और अनुपमा जरूर आएंगे और जिस दिन वो आएंगे, उस दिन आपका सामान इस घर से मैं खुद फेकुंगी। पाखी की इस बात पर अधिक चिल्ला पड़ता है, लेकिन वह उसे भी चुप करा देती है। इसके साथ ही वह बरखा को चेतावनी देती है कि जब तक अनु-अनुज इस घर में नहीं हैं, उनकी चीजों की रखवाल मैं करूंगी।

 इसके बाद अनुपमा अपनी मां के सामने दर्द बयां करती है। वह कहती है कि आज मुझे उम्मीद थी कि अनुज मुझसे मिलेंगे। ऑफिस में मेरी नजर केवल उन्हीं को ढूंढ रही थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मेरे अनुज मुझसे बिना मिले ही चले गए।वहीं शो में जल्द ही देखने को मिलेगा कि अनुज के आते ही बरखा के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाएगी। वह अनुज को अपना बनाने के लिए षड्यंत्र रचेगी और मन में सोचेगी कि अब आप सिर्फ मेरे हैं।

Leave a comment