अनुपमा के पास लौटने का अनुज ने बनाया पक्का मन, इस शख्स के नाम का माया ने अपने माथे पर सजाया सिंदूर

अनुपमा के पास लौटने का अनुज ने बनाया पक्का मन, इस शख्स के नाम का माया ने अपने माथे पर सजाया सिंदूर

Anupamaa:  स्टार प्लस शो अनुपमा में रोजानाने-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे है। अब तक आप देख रहे है कि अनुज-अनुपमा को मिलाने के लए किस्मत तो पूरा साथ दे रही है लेकिन बरखा-वनराज अपनी नई-नई चालों से दोनों को मिलने नहीं देते है। लेकिन कहते है ना कि जो किस्मत में होता है वो तो होकर ही रहता है ऐसा ही अनुज-अनुपमा के साथ होने वाला है। बता दें कि दोनों अब क बार फिर से एक होने जा रहे है। हालांकि बरखा-वनराज दोनों को रोकने की पूरी कोशिश करेंगे।

अनुपमा के पास लौटेगा अनुज

आने वाले एपिसोड मे देखने को मिलेगा कि अनुज ने अनुपमा से बात करने के बाद अपना मन बदल लिया है और अनुपमा के पास लौटने का फैसला कर लिया है। उधर माया सपना देखती है कि उसने अनुज के नाम का अपनी मांग में सिंदूर भर लिया है और छोटी-अनुज उसके पास ही है। लेकिन जैसे ही माया नींद से उठती है तो उसका ये सपना टूट जाता है। हालांकि माया अपनी मांग में अनुज के नाम का सिंदूर भर लेती है।

माया ने अनुज के नाम की भरी मांग

वह खुद से बात करते हुए कहती है कि जिंदगी ने मुझसे बहुत कुछ छीना है, लेकिन अब मैं आपको छीनने नहीं दूंगी अनुज। मैं अच्छा-बुरा कुछ नहीं जानती, लेकिन अब मैं आपको अपने से दूर नहीं जाने दूंगी, चाहे मुझे कुछ भी क्यों न करना पड़े। उधर अनुज की पास लौटने की खबर सुनकर अनुपमा खुशी के मारे झूम उठती है तो वनराज और बा अनुज की बुराई करते है जो काव्या सुन लेती है उसके बाद काव्या वनराज को अनुज में तो फिर भी शर्म थी, तुम तो इतने बेशर्म हो कि बार-बार अनुपमा के मना करने पर भी उसके सामने दोस्त बनकर पहुंच जाते हो।

फिर टूटेगी अनुपमा की उम्मीद

'अनुपमा' में आगे देखने को मिलेगा कि अनुज वापिस आने की तैय्यारी करेगा, जिसे सुनकर अनुपमा भी फूली नहीं समाएगी। वहीं माया अपना जाल बिछाने की कोशिश करेगी। दूसरी तरफ कांता मां कहेंगी कि अब जब तक मैं खुद तसल्ली नहीं कर लेती, तू कहीं नहीं जाएगी।

Leave a comment