माया के साथ रहना अनुज की है मजबूरी, अनुपमा को बताई असली वजह

माया के साथ रहना अनुज की है मजबूरी, अनुपमा को बताई असली वजह

Entertainment: स्टार प्लस का सबसे पॉपुलर शो अनुपमा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। अब तक अनुपमा-अनुज के बीच दूरी बनी हुई है। बीते एपिसोड में देखा कि  मंदिर में अनुज अनुपमा से माफी मांगता है। वहीं आज का एपिसोड काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है। वहीं आज के एपिसोड में अनुज इस राज पर से पर्दा उठा देगा कि आखिर क्यों वह इतने दिन अनुपमा से दूर होकर माया संग रहा था।

मंदिर में अनुज ने अनुपमा से मांगी माफी

दरअसल आज के एपिसोड में अनुज अनुपमा से कहेगा कि भगवान की कसम खाकर कहता कि उस दिन मैं अपनी अनु के पास वापस आ रहा था खुशी-खुशी क्योंकि मैं भी उससे मिलना चाहता था। उससे मिलने के लिए उतना ही तड़प रहा था जितना की तुम मुझसे मिलने के लिए तड़प रही थी।

इस वजह से माया के साथ रहता है अनुज

अनुज आगे कहता है कि मैं फटाफट तुम्हारे पास आकर उड़कर सब कुछ ठीक करना चाहता था। जो गलती कि सबकुछ सुधारना चाहता था लेकिन फिर ऐसा हादसा हुआ, ऐसी वजह थी कि मैं ना चाहते हुए भी तुम्हे हर्ट कर बैठा। ये तो तुम जानती हो ना तुम्हारा अनुज तुम्हे कभी हर्ट नहीं कर सकता। कोई तो वजह रही होगी। अनु मैं हालातों के हाथों मजबूर हो गया था।

अनुपमा से मिलते-मिलते क्यों रह गया था अनुज

इसके बाद अनुज अनुपमा को कहता है कि माया का प्यार उसके लिए पागलपन में तब्दील हो चुका था। जब वह अनु से मिलने के लिए आ रहा था तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था। वह घर से निकल रहा था तभी माया उसके साथ अजीब बर्ताव करने लगी और उसे रोकने की कोशिश करने लगी। इसी दौरान वह माया को धक्का देकर दरवाजा तोड़कर वहां से निकल भी आया था लेकिन बीच रास्ते में फोन आया और फिर सब बदल गया।

माया को लग थी सिर पर चोट

अनुज ने आगे बताया कि फोन पर छोटी तेज-तेज रो रही थी। उसे रोता हुआ सुनकर मैंने गाड़ी घुमाई और माया के घर पहुंचा तो वहां माया और छोटी दोनों खून से लथपथ थे। इसके बाद वह फौरन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचा था। डॉक्टरों ने यहां उससे कहा कि माया के सिर में चोट लगी है और एमआरआई रिपोर्ट भी ठीक नहीं है और माया अपना मानसिक संतुलन खो रही है इसलिए उसे एक मिनट भी अकेला नहीं छोड़ा जा सकता है।

इसी दौरान माया को होश आता है और वह पागलों की तरह चीजें इधर-उधर उठाकर फेंकती है और जोर-जोर से चीखती है। अनुज आगे अनुपमा को बताता है कि वह उसके पास आना चाहता था लेकिन मजबूरी के चलते ऐसा ना कर सका। क्योंकि उसे लगता है कि माया की ऐसी हालत का जिम्मेदार वह है। वह आगे कहता है कि वह जैसी भी है लेकिन छोटी की बायोलॉजिकल मां है। अगर वह आ भी जाता तो छोटी को कहां छोड़कर आता? इसके बाद अनुज अनुपमा के पैरों में गिरकर माफी मांगता नजर आएगा।

Leave a comment