
Entertainment: स्टार प्लस शो अनुपमा में अब तक आपने देखा कि अनुज ने अनुपमा के पास जाने का पूरा मन बना लिया है। लेकिन इस बीच माया अनुज को अपने जाल में फंसाती है और उसे ना जाने की बात कहती है। हालांकि अनुज माया को समझाने की कोशिश करता है। जो माया नहीं समझती है और अनुज के साथ हदें पार करने की कोशिश करती है।
अनुपमा के पास लौटने के लिए तैयार अनुज
ऐसे में आप आज के एपिसोड में दिखेंगे कि अनुज अपनी अनु के पास जाने के लिए एकदम रेडी होता है और पैकिंग करता है। उधर अनुपमा भी सज-धजकर तैयार होकर अपने अनुज का बेसब्री से इंतजार करती है। अनुज अपनी पैकिंग करके निकल ही रहा होता है कि छोटी उसे रोक देती है और उसे अनुपमा के लिए गिफ्ट लाने के लिए कहती है। जैसे ही अनुज गिफ्ट लेने जाता है, माया उसका बैग खाली कर देती है।
माया ने बुना नया जाल
उधर कपाड़िया हाउस में अंकुश बहुत खुश है। वह कहता है कि फाइनली घर में सिया राम की दोबारा एंट्री हो रही है। बरखा की हवाइयां उड़ जाती है और वह बौखलाहट में अधिक के मन में जहर घोलने लगती है। वह अधिक को भड़काती है कि ये सब सिर्फ पाखी की वजह से हो रहा है। उसने माया और उसकी इतनी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया. ये सब सुन गुस्से से लाल अधिक पाखी को निहारता है।
शाह हाउस में अनुज-अनुपमा के मिलने की खुश
वहीं शाह हाउस में बा और वनराज को छोड़ सभी अनुपमा-अनुज के मिलन से खुश हैं और वे अनुपमा के पास इसे सेलिब्रेट करने के लिए जाते हैं। काव्या ताने मारते हुए वनराज से पूछती है कि क्या वह अपनी दोस्त की खुशी में शामिल नहीं होगा? हालांकि, वनराज बौखलाहट में काव्या को निकल जाने के लिए कहता है।
वह कहता है कि अब उसे अपनी पत्नी नहीं मानता है. काव्या जाने से मना कर देती है, लेकिन वनराज उसे घर से निकल जाने के लिए बार-बार कहता है। तब किंजल, डिंपी और समर काव्या का साथ देते हैं। किंजल साफ-साफ कहती है कि अगर काव्या वहां से जाएगी तो वह अपनी बेटी परी के साथ भी चली जाएगी। ये सुनकर वनराज चुप हो जाता है।
Leave a comment