राजस्थान से पकड़ा गया एक और पाकिस्तानी जासूस, PAK महिला से कर चुका है शादी

राजस्थान से पकड़ा गया एक और पाकिस्तानी जासूस, PAK महिला से कर चुका है शादी

Pakistani Spy Arrested In Rajasthan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद से सुरक्षा एजेंसियों ने जांच तेज कर दी है। अब तक भारत के अलग-अलग राज्यों से कई लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। इन सभी पर पाकिस्तान को खुफिया जानकारियां साझा करने का आरोप है। इसी क्रम में अब राजस्थान के पहाड़ी गांव के गंगोरा इलाके से एक संदिग्ध को पकड़ा गया है। इंटेलिडेंस ब्यूरो (आईबी) ने गंगोरा इलाके से कासिम नाम के शख्स को हिरासत में लिया है। कासिम के पाकिस्तान कनेक्शन के भी सबूत मिले हैं, जिसके आधार पर उसे हिरासत में लिया गया है। फिलहाल हिरासत में लेने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है।

पाकिस्तानी महिला से की शादी

दरअसल, पहाड़ी गांव के गंगोरा इलाके से कासिम नाम के शख्स को आईबी ने हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर के वक्त सुरक्षा एजेंसी को कासिम के पाकिस्तान कनेक्शन के सबूत मिले हैं। वहीं यह भी जानकारी मिली है कि कासिम ने पाकिस्तानी महिला से शादी की है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वह पाकिस्तानी महिला से बात करता था। कासिम पहले दिल्ली में रहता था। अचानक वह गांव आया और फिर उसने पाकिस्तान का वीजा भी बनाया। इसके बाद कासिम पाकिस्तान गया, जहां उसने पाकिस्तानी महिला से शादी भी की। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन सिंदूर

बता दें कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर 06-07 मई की रात एयरस्ट्राइक की थी। भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर स्ट्राइक की। इसमें कई आतंकवादी भी मारे गए। भारत ने इस स्ट्राइक को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद का एक्शन बताया। इसके साथ ही भारत ने कहा कि इस हमले में पाकिस्तान के किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया और न ही किसी आम नागरिक को इससे क्षति पहुंची है। इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया।

Leave a comment