
www.khabarfast.com
स्वच्छता सर्वेक्षण पर बोले अनिल विज
स्वच्छता सर्वेक्षण में या हरियाणा दूसरे नंबर पर
अगली बार प्रदेश पहले नंबर पर आएगा- अनिल विज
अंबाला: हरियाणा की राजनीति में गब्बर के नाम से मशहूर दिग्गज बीजेपी नेता और प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान आया है. अनिल विज ने स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में हरियाणा दूसरे नंबर पर आया है. इसके लिए मैं परिषद के अधिकारी और कर्मचारियों को मुबारकबाद देना चाहता हूं. गृह मंत्री ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अगली बार हरियाणा नंबर वन पर आएगा.
गुरूवार को गृह मंत्री ने साक्षी मलिक के सवाल पर बयान देते हुए कहा कि जब साक्षी मलिक जीती थी तो ढाई करोड़ का चेक दिया गया था. साक्षी के कहने पर उनके दो खोज को इनाम भी हमने दिया था. इसके बाद अनिल विज ने कोरोना वायरस पर बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. जिससे कोरोना वायरस को नियंत्रित किया जा सके. अनिल विज ने सीरो सर्वे पर बोलते हुए कहा कि सीरो सर्वे के जरिए एंटीबॉडी टेस्ट किया जा रहा है. जिससे कोरोना को नियंत्रित किया जा रहा है. मीडिया से बातचीत करते हुए अनिल विज का कहना है कि ग्रामीण और शहरी लोगों के 850सैंपल लिए गए हैं.
वहीं, हरियाणा के साइबर सिटी के नाम से मशहूर गुरूग्राम में जलभराव को लेकर अनिल विज ने बताया कि जलभराव को लेकर हमने कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी है. गृह मंत्रालय ने पूछा है कि गुरूग्राम में जल निकासी क्यों नहीं हुई है. अगर जल निकासी होती तो वहां पर भयंकर जलभराव नहीं होता. अनिल विज ने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी. जिसने शहर के साथ धोखा किया है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Leave a comment