Anant-Radhika Pre Wedding: जामनगर में छाएगा जंगल फीवर, बेहद खास है आज और कल का हर इंतजाम

Anant-Radhika Pre Wedding: जामनगर में छाएगा जंगल फीवर, बेहद खास है आज और कल का हर इंतजाम

Anant-Radhika Pre Wedding: इस समय पूरे देश में बिजनसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी की सुर्खियों में है। फिलहाल राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के तीन दिवसीय प्री वेडिंग फंक्शंस का सेलीब्रेशन जामनगर में किया गया है। इस फंक्शन का पहला दिन देश और विदेश से आई नामी हस्तियों की चका-चैंध ने शानदार बना दिया है। अब बाकी के दो दिन यानी आज और कस क्या खास होगा इसपर सभी की नजर टीकी हुई है। चलिए जानते हैं राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के फंक्शन में क्या खास होने वाला है।

कुछ ऐसा रहा पहला दिन

अनंत और राधिका के प्री वेडिंग कार्यक्रमों में सेलेब्रिटीज की धूम मची है। पॉप स्टार रिहाना ने अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया, तो इवांका ट्रंप ने भी इस पार्टी की शान बढा दी। बाॅलीवुड सितारों का यहां जमावड़ा नजर आया। शाहरुख खान, कियारा आडवाणी, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान, करीना कपूर, अक्षय कुमार जैसे नामी सितारों ने यहां पहुंचे। इनके अलावा, खेल और बिजनेस जगत की नामी हस्तियां भी यहां पहुंची। 

दूसरे दिन यह होगा खास

दुसरे दिन के फंक्शन के थीम के नाम ‘ए वॉक ऑन द वाइल्डसाइड’है। इस थीम का मतलब जंगल की सैर है। आज का दिन यानी प्री वेडिंग फंक्शंस का दूसरे दिन का ड्रेस कोड ‘जंगल फीवर’ की थीम पर आधारित है। यहां सभी सैलेब्स जंगल और यहां रहने वाले जीवों के थीम पर आधारित कपड़ों में नजर आएंगे। द अंबानीज एनिमल रेसक्यु एंड रिहेबिलिटेशन सेंटर यानी जानवर बचाव एंव पुनर्वास केंद्र,जामनगर में आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा शाम को शानदार मेला भी आयोजित किया गया है। मेहमानों को जंगल सैर के बाद मेला रूज में ले जाया जाएगा, जहां अलग-अलग तरह के देसी कार्यक्रम देखने को मिलेंगे। बता दें, यहां का भी ड्रेस कोड है जिसका साउथ एशियन पोशाकें है। 

कल का दिन भी होगा शानदार

तीसरे दिन की बात करें तो इस दिन का भी कार्यक्रम काफी जबरदस्त होने वाला है। इस दिन का शुरूवात ‘टस्कर टे्रल’ से होगी। यह फंक्शन आउटडोर आयोजित किया गया है। यहां मेहमान जामनगर की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद उठा सकते हैं। बता दें, इस दिन हस्ताक्षर कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। मेहमानों को भारतीय परिधानों में आने के लिए कहा गया है। इस दिन मेहमानों के लिए स्वादिष्ट व्यंजनों का परोसने का भी इंतजाम होगा।

Leave a comment