
नई दिल्ली:बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, सुशांत के आखिरी सफर के लिए उनके परिवार वाले पटना से मुंबई पहुंचे, कोरोना के कारण सुशांत का अंतिम संस्कार मुंबई में ही हुआ. बॉलीवुड सितारों ने श्रद्धांजलि दी वहीं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को भी एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत उन्हे अंदर तक झंकझोर कर रख दिया है. हाल ही में एक्टर ने अपना दुख सोशल मीडिया के माध्यम से बयां किया है, बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम से पोस्ट के जरिए एक्टर के खुदकुशी के फैसले पर दुख जाहिर किया.
महानायक अमिताभ के शब्दों में एक्टर के लिए बहुत प्यार और अपनापन दिख रहा है, लेकिन उसके साथ ही दुख और गुस्सा भी दिखाई दिया. अमिताभ बच्चन ने पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘क्यों.. क्यों.. क्यों.. क्यों.. सुशांत सिंह राजपूत... आप अपनी ज़िंदगी क्यों ख़त्म की... आपकी शानदार प्रतिभा.. शानदार दिमाग... आराम करने चला गया... बिना मांगे... बिना पूछे...।
अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, ‘उसका काम बेहद शानदार था... उसका मन और भी अधिक... कई बार उसने खुद को दार्शनिक तौर पर भी गहराई में जाकर व्यक्त किया था.. जो लोग इसे समझ सकते थे को वो या तो आश्चर्य में थे या हैरान.. मैंने 'धोनी' में उनका पूरा काम देखा.. ये फिल्म उनके प्रदर्शन के शानदार पहलुओं को लेकर तैयार की गई थी.. लेकिन तीन पल हमेशा मेरे साथ एक ऑब्जर्वर की तरह रहेंगे. इन पलों को उन्होंने बेहद विश्वास के साथ किया गया था, एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का यूं जाना अमिताभ बच्चन के साथ-साथ न जाने कितने दिल को भी दुखी कर गया है.
Leave a comment