Amitabh Bachchan On Oscar Awards : भारत को ऑस्कर मिलने के बाद गदगद हुए बिग बी, पोस्ट साझा कर जताई खुशी

Amitabh Bachchan On Oscar Awards : भारत को ऑस्कर मिलने के बाद गदगद हुए बिग बी, पोस्ट साझा कर जताई खुशी

Amitabh Bachchan: अमेरिका में हुए इस साल के 95वें ऑस्कर अवार्ड में भारत ने अपना धमाकेदार आगाज किया है।भारतीयों के लिए यह ऑस्कर अवॉर्ड समारोह काफी खास रहा था क्योंकि इस बार पहली बार भारत को ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया है। इसके साथ ही ऑस्कर के लिए द एलिफेंट व्हिस्परर्स और एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर से नाटू नाटू गाने को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेट किया गया था, जिसमें बाजी मारते हुए फिल्म ने यह अवॉर्ड अपने नाम किया है। वैसे तो इस सम्मान को हासिल करने के बाद बॉलीवुड के कई कलाकारों ने आरआरआर के टीम को बधाई दी है। इनमें अमिताभ बच्चन भी शामिल हो गए है। 

बता दें कि राम चरण और जूनियर एनटीआर की इस फिल्म ने सभी गानों को पीछे छोड़ते हुए यह ओरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में यह अवॉर्ड जीता है।बिग बी ने ट्वीट करते हुए फिल्म ‘आरआरआर’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की पूरी टीम को बधाई दी है। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में भी इसका जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है कि लोग भले ही हम कम समझते हों, लेकिन हमने दिखा दिया कि हम किसी से कम नहीं हैं। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा है-‘हम जीत गए…हमने देश और देशवासियों के लिए 2 अवॉर्ड जीते हैं…हम जीत गए… भारत का झंडा गाड़ दिया, विदेश में!

कैसे पड़ा नाम ऑस्कर?

एकेडमी के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर मार्ग्रेट हेरिक ने जब इस ट्रॉफी की ओर देखा तो उन्हें ये प्रतिमा उनके अंकल ऑस्कर की तरह लगी। इसलिए उन्होंने इस अवॉर्ड का नाम ऑस्कर रख दिया गया. पहले इसे एकेडमी अवॉर्ड के नाम से ही जाना जाता था। ये सम्मान हासिल करने वाले पहले एक्टर थे एमिल जेनिंग्स। उन्हें फिल्म द लॉस्ट कमांड के लिए ऑस्कर से नवाजा गया था।

Leave a comment