
नई दिल्ली: दिवाली के दिन बॉलीवुड के सितारों ने अपनी दिवाली की भी तस्वरे सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपने फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दी है। इसमें विक्की कोशल, कटरीना कैफ, आलिया-रणवीर समेत कई कलाकार शामिल है। जहां एक तरफ कटरीना कैफ ने अपनी और विक्की कौशल की तस्वीरे शेयर करते हुए लिखा क शुभ दिवाली। वहीं विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर बहुत ही खास पोस्ट किया है।
विक्की ने कैट को कहा- घर की लक्ष्मी
विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर अपनी और कटरीना कैफ की लक्ष्मी पूजा के दौरान की एक फोटो पोस्ट की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- घर की लक्ष्मी के साथ लक्ष्मी पूजा हो गयी। आप सभी को हमारी तरफ से शुभ दीपावली। विक्की कौशल का अपनी पत्नी को लक्ष्मी कहा जाना फैंस के दिल को छू गया।
रणबीर-आलिया की पहली दिवाली
अप्रैल में शादी के बंधन में बंधे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फर्स्ट दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं। आलिया-रणबीर की दिवाली सेलिब्रेशन में रणबीर की मां नीतू कपूर और आलिया की मां सोनी राजदान भी शामिल हुईं इस मौके पर नीतू कपूर दिवाली पूजा की आरती करती दिखीं। प्रेग्नेंट आलिया भी दिवाली पूजा में शामिल हुईं। बता दें जल्द ही रणबीर और आलिया अपने पहले बेबी का वेल्कम करने जा रहे हैं। नीतू कपूर ने दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। नीतू कपूर की इस दिवाली फोटो पर करिश्मा कपूर और उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर का प्यार भरा रिएक्शन भी मिला है।
Leave a comment