
नई दिल्ली: बॉलीवुड की क्यूट गर्ल यानी कि आलिया भट्ट अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। बीते साल नवंबर में आलिया ने नन्ही सी जान रहा कपूर को जन्म दिया। जिसके बाद आए दिन आलिया भट्ट की बेटी सुर्खियों में छाई रहती हैं। हालांकि बेटी के जन्म के बाद निजी जिंदगी और पेशेवर जिंदगी में बेहतर तरीके से सामंजस्य बिठाना मुश्किल हो सकता है। हाल ही में आलिया ने वर्क लाइफ बैलेंस को लेकर अपनी इन्हीं योजनाओं पर बात की है। जिसमें उन्होंने अपनी बेटी को पहली जिम्मेदारी बताई है।
बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आलिया से पूछा गया कि क्या फैमिली लाइफ पर फोकस करने के चलते उनके करियर में सुस्ती आ गई है? इस सवाल का जवाब देते हुए आलिया ने कहा कि मेरी प्राथमिकता बदल गई है। फिलहाल मेरी लाइफ में मेरी पहली प्राथमिकता मेरी बेटी है। लेकिन सिनेमा और फिल्म मेरा पहला प्यार है। मैं अपना बेहतर देने की कोशिश करूंगी। शायद क्वांटिटी की जगह क्वालिटी पर ध्यान रहेगा जो बुरी बात नहीं है। इसके साथ ही आलिया की ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसे देखकर यूजेस भी काफी दिलचस्पी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हर कोई एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए नजर आ रहा है।
वही एक यूजर नेम आलिया भट्ट की तारीफ करते हुए लिखा कि बेटी को जन्म देने के बाद आप इतनी जल्दी नॉर्मल लाइफ में लौट आई हो। आप प्रेरणा हो। यूजर्स आलिया के लो और फिटनेस की भी खूब तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा अब लोग उम्मीद कर रहे हैं कि आलिया भट्ट जल्द ही अपने करियर में भी वापस लौट आएंगे। हालांकि आलिया ने बॉलीवुड में अपना पहला कदम साल 2013 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से किया था। जो बॉलीवुड की सुपर डुपर हिट साबित हुई थी। इसके बाद आलिया ने लगातार बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी है जिन्हें लोगों द्वारा भी बेहद प्यार मिला है।
Leave a comment