Alia Bhatt Deepfake: आलिया भट्ट एक फिर हुई ‘डीपफेक वीडियो’ की शिकार, गुस्साए फैंस ने काटा बवाल

Alia Bhatt Deepfake: आलिया भट्ट एक फिर हुई ‘डीपफेक वीडियो’ की शिकार, गुस्साए फैंस ने काटा बवाल

Alia Bhatt Deepfake Video: बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस इन दिनों डीपफेक वीडियो के काफी ज्यादा शिकार हो रहे हैं। रश्मिका मंदाना के डीफफेक वीडियो आने के बाद से इस मुद्दे ने तूल पकड़ा था वहीं कटरीना कैफ, आमिर खान जैसे सितारे इस डीपफेक टेक्नोलॉजी के शिकार हो चुके हैं। वहीं अब एक बार फिर से आलिया भट्ट का एक डीपफेक वीडियो आया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस ने आलिया भट्ट का फिर से डीपफेक वीडियो बनने पर नाराजगी जताई है।

वीडियो में क्या है

दरअसल, हाल में जो आलिया भट्ट का डीपफेक वीडियो बना है उसमें उनका गेट रेडी विद मी (GRWM) दिखाया गया है। इस वीडियो को एआई की मदद से बनाया गया है। वायरल होते वीडियो में एक्ट्रेस को काले रंग के कुर्ते में तैयार होते और मेकअप करते हुए देखा जा सकता है। अबतक इस वीडियो को 20 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं इससे पहले भी आलिया का एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उनका चेहरा एक्ट्रेस वामिका गब्बी के चेहरे से मॉर्फ कर दिया गया था।

फैंस ने जाहिर किया गुस्सा

आलिया भट्ट का वीडियो वायरल होने पर लोग अलग अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा की ‘पहले मुझे लगा कि ये आलिया भट्ट हैं लेकिन, फिर ध्यान से देखा तो ये आलिया नहीं हैं।’तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा ‘AI बहुत खतरनाक हो गया है।’तो एक ने लिखा कि, ‘क्या बेवकूफी है, एलन मस्क ने सही कहा था कि एआई सच में सब कुछ जीत रहा है।’

 

Leave a comment