
नई दिल्ली: मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस और रणबीर कपूर की पत्नी आलिया भट्ट आज मां बन चुकी है। आलिया भट्ट ने एक बेटी को जन्म दिया है। बेटी के जन्म के बाद कपूर खानदान में जश्न का माहौल बना हुआ है। इस बीच, आलिया भट्ट की बेटी के नाम को लेकर सोशल मीडीया पर चर्चा शुरू हो चुकी है। दरअसल, आलिया भट्ट ने बेबी के जन्म से पहले ही उसके नाम को लेकर संकेत दे दिए थे। बेबी का यह नाम काफी यूनिक है और आलिया भट्ट व रणबीर कपूर के नाम से जुड़ा हुआ है। प्रेग्नेंसी के दौरान आलिया भट्ट ने खुद इस नाम के बारे में बात की थी। आइए जानते हैं कि आलिया भट्ट की बेटी का नाम क्या रखा जा सकता है।
आलिया भट्ट की बेटी का नाम
आपको बता दें कि एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो तब का है जब आलिया भट्ट अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का प्रमोशन कर रही थीं। इंटरव्यू में आलिया भट्ट से पूछा गया था कि अगर उनका नाम आलिया की जगह कुछ और होता तो वह किस नाम को चुनतीं। इसके जवाब में आलिया भट्ट ने अपना फेवरेट नाम बताया था। आलिया भट्ट को ये खास नाम बहुत पसंद है। इसका संबंध आलिया भट्ट के पति रणबीर के नाम से भी है।
वहीं आलिया भट्ट के पसंदीदा नाम, 'आयरा' का अर्थ भी काफी खूबसूरत है। आयरा का मतलब होता है कि वो जिसका सम्मान हो, जिससे लोग प्रेरित हों। आयरा जो नाम है, वह विद्या की देवी मां सरस्वती का एक नाम है।
Leave a comment