कई बार ऐसा हुआ... कपिल शर्मा शो छोड़ने के पीछे अली असगर का बड़ा बयान

कई बार ऐसा हुआ... कपिल शर्मा शो छोड़ने के पीछे अली असगर का बड़ा बयान

नई दिल्ली: द कपिल शर्मा शो के दर्शक दुनिया के कोने-कोने में मौजूद है। शो से जुड़े सभी एक्टर्स का इसकी पॉपुलैरिटी में अहम योगदान रहा है। इनमें अली असगर भी शामिल है। कभी दादी तो कभी नानी बनकर वह लोगों को हंसी का डोज देते हुए नजर आते थे। जहां एक तरफ वो अब द कपिल शर्मा शो के हिस्सा नहीं है लेकिन शो के प्रशंसक आज भी उन्हें जाद करते है। वहीं दूसरी ओर एक इंटरव्यू में उन्होंने कपिल शर्मा के साथ अपने संबंधों से लेकर शो छोड़ने की वजह समेत कई विषयों पर बात की है।

बता दें कि अली ने साल 2017 में ‘द कपिल शर्मा शो’ को अलविदा कह दिया था। उस वक्‍त क्रियेटिव डिफरेंसेज को शो छोड़ने की वजह बताया गया। उसके बाद अली का ना तो कपिल से और ना ही किसी और से कोई कम्‍युनिकेशन रहा। खुद अली ने इस बारे में खुलासा किया है।

इस कारण शो को कहा अलविदा

पिंकविला से बातचीत में अली ने बताया कि उन्‍हें अपने कैरेक्‍टर में कोई स्‍कोप नजर नहीं आया, इसलिए उन्‍होंने शो छोड़ने का फैसला किया। जब कपिल के साथ उनकी बॉन्डिंग के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, ‘’कई बार ऐसा हुआ, जब मैंने उनका कॉल मिस कर दिया और कई बार उन्‍होंने मेरा कॉल मिस कर दिया। हमारे बीच कोई लड़ाई या गुस्‍सा नहीं था। मैं द कपिल शर्मा शो का हिस्‍सा नहीं बनने को लेकर नाराज नहीं हूं।’’

कपिल से नहीं हुई कभी मुलाकात

अली ने क्लियर कहा कि शो छोड़ने के बाद से उनकी और कपिल की मुलाकात नहीं हुई है। यहां तक कि किसी सोशल गेदरिंग में भी नहीं, क्‍योंकि अली को पार्टी पसंद ही नहीं है। इसलिए वह ऐसी किसी जगह जाते ही नहीं।

Leave a comment