
AJAB-GAJAB: भारत कहानियों से भर पड़ा है। यहां ऐसे-ऐसे गांव मौजुद है जिसकी सुंदरता दुनियाभर में मशहूर होती है। ऐसा ही एक गांव है जो जमीन नहीं बादलों के ऊपर बसा हुआ है। अब इस बात में कितनी सच्चाई है चलिए आपको बताते है। दरअसल अल-हुतैब नाम का एक गांव है जिसके बारे में कहा जाता है कि वह बादलों के ऊपर बसा हुआ है।
दरअसल यह एक गांव ऐसा है, जहां कभी बारिश नहीं होती। इस गांव का नाम अल-हुतैब है, जो यमन की राजधानी सना के पश्चिम में मनख के निदेशालय के हरज क्षेत्र में स्थित है। एक रिपोर्ट के अनुसार, यह गांव पृथ्वी की सतह से 3,200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
एक जानकारी के मुताबिक ये काफी गर्म इलाका है, लेकिन सर्दियों के मौसम में यहां की सुबह काफी ठंडी होती है। सर्दियों की सुबह में यहां इतनी ठंड पड़ती है कि बिना रजाई के लोग अपने बिस्तरों में आराम से लेट भी नहीं पाते हैं। हालांकि जैसे ही सूरज निकलता है वैसे ही ठंड भी गायब हो जाती है और लोगों को फिर से भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ता है।
वहीं कहते हैं इस गांव की बसावट बेहद शानदार है। जिस कारण बड़ी तादाद में इस गांव में लोग घूमने के लिए आते रहते हैं और यहां के खूबसूरत नज़ारों का लुत्फ उठाते थे। ये गांव एक पहाड़ की चोटी पर बसा है और इस पहाड़ की चोटी पर जो घर बने हैं, वे घर देखने में बेहद ही खूबसूरत लगते हैं। इस गांव में यमनी समुदाय के लोग रहते हैं। गांव से जुड़ी खास बात ये है कि यहां कभी बारिश नहीं होती क्योंकि ये गांव बादलों के ऊपर बसा हुआ है। जिस कारण बादल इस गांव के नीचे ही बनते हैं और बरस जाते हैं।
Leave a comment