Welcome 3: अक्षय कुमार और संजय दत्त के बीच आई दरार? 15 दिन की शूटिंग के बाद एक्टर ने छोड़ी फिल्म

Welcome 3: अक्षय कुमार और संजय दत्त के बीच आई दरार? 15 दिन की शूटिंग के बाद एक्टर ने छोड़ी फिल्म

Sanjay Dutt left Welcome 3फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों काफी एक्टर और उनकी आने वाली फिल्मों की चर्चा हो रही है। कोई फिल्म नए सिरे से रिलीज होगी तो किसी फिल्म का 2 और 3 पार्ट सामने आ रहा है। इन फिल्मों में वेलकम 3 भी काफी सुर्खिया बटौर रही है। इस फिल्म में आप बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी एक साथ नजर आएंगे।साथ ही इस लिस्ट में संजय दत्त का नाम भी शामिल था लेकिन अब खबर आ रही है कि एक्टर ने फिल्म से किनारा कर लिया हैं।

जानकारी के मुताबिक संजय दत्त को लगता है कि वेलकम 3 की शूटिंग बिना किसी प्लान के की जा रही है। स्क्रिप्ट में कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं, जिससे उनकी बाकी फिल्मों का शूटिंग शेड्यूल खराब हो रहा है। इसलिए वो फिल्म से अलग हो गए हैं। हालांकि संजय 15 दिनों से फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। अब उनके इस 15 दिन की शूटिंग का क्या क्या जाएगा, इसको लेकर मेकर्स दो तरह से सोच रहे हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी खुद अक्षय कुमार को दी है।

क्या करेंगे मेकर्स?

बता दें कि संजय दत्त ने पहले शेड्यूल में ‘वेलकम टू द जंगल’के कुछ मजेदार पार्ट्स की शूटिंग कर ली है। मेकर्स इसे फिर से शुरू करने और संज के शूट को गेस्ट रोल के तौर पर रख सकते हैं। अब फिल्म आने के बाद पता चलेगा कि उनका फिल्म में कितना रोल होता है। वेलकम टू द जंगल की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार,परेश रावल, सुनील शेट्टी के साथ जैकलीन फर्नांडीज,दिशा पाटनी,रवीना टंडन और लारा दत्ता जैसे एक्टर लीड रोल में होंगे। ये फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसका पहला पार्ट साल 2007 में आया था।

Leave a comment