
नई दिल्ली : कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से देश के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री भी बंद पड़ी है. कोरोना वायरस है भी इतनी जानलेवा बिमारी के सावधानी बरतते हुए भारत सरकार ने देशभर में लॉकडाउन लागू किया हुआ है. इस वजह से कई सारे काम पूरी तरह से ठप हो चुके हैं. बॉलीवुड को भी इसके कारण काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. फिल्मों से लेकर टीवी सीरियल्स की शूटिंग बंद पड़ी है. और अब इसी बीच कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार लॉकडाउन में शूटिंग करते नजर आ रहे हैं.
हम सब जानते ही हैं अक्षय कुमार साल में कई सारी फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. वे हमेशा ही किसी न किसी फिल्म या एड शूटिंग में बिजी रहते हैं. अब लॉकडाउन में उनकी शूटिंग करते हुए देखा जाना चौंकाने वाला था, ये फोटोज मुंबई के फिल्म स्टूडियो से आई हैं, फोटो में डायरेक्टर आर बाल्की खिलाडी कुमार के साथ शूटिंग करते नजर आ रहे हैं. अक्षय कुमार फोटो में साफ तौर पर तो नजर नहीं आ रहे मगर उन्हें मास्क लगाए हुए कैमरे के सामने खड़े देखा जा सकता है.
लॉकडाउन के बाद से मुंबई में होने वाली ये पहली शूटिंग है. कमालिस्तान स्टूडियो में अक्षय कुमार ये शूटिंग गवरमेंट कैंपेन के लिए कर रहे हैं. आपको बता दें अक्षय कुमार जिस कैंपेन के लिए शूटिंग कर रहे हैं उसका मकसद लोगों को कोरोना वायरस के प्रति अवेयर करने और सेफ्टी का पूरा ख्याल रखने पर केंद्रित है. सूत्रो ने बताया कि शूटिंग करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया सबने मास्क लगाए हुए थे और सैनिटाइज का भी अच्छे से इस्तेमाल किया गया.
Leave a comment