
नई दिल्ली : कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में कम होने का नाम ही नहीं ले रहा. इस के कारण आम आदमी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री और इसमें काम करने वाले सभी लोग परेशान हुए हैं. अगर रिपोर्ट्स की मानें तो कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन के कारण बॉलीवुड को अब तक 1000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. अभी तक फिल्मों की शूटिंग बंद पर ताला लगा हुआ है. बार-बार लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के कारण ज्यादातर फिल्मों की शूटिंग के लिए बनाये गए सेट्स हटाए जा रहे हैं.
वहीं पिछले कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि संजय लीला भंसाली की आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के भव्य सेट को ध्वस्त किया गया है, और अब सुनने में ये आ रहा है कि बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार और मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की आने वाली फिल्म 'पृथ्वीराज' के लिए बनाए गए महंगे सेट को भी ध्वस्त किया जाएगा.जब से ये लॉकडाउन देश में लागू हुआ है तब से ही सब इंतजार कर रहे थे कि जल्दी ही सारे हालात सामान्य हो जाएंगे एक बार फिर से फिल्मों की शूटिंग शुरु हो जाएगी.
लेकिन यशराज फिल्म्स ने करीब 2 महीने तक लॉकडाउन खुलने और फिल्म की शुटिंग शुरु करने का इंतजार किया लेकिन अभी तक किसी तरह की राहत भरी खबर नहीं आई, जिस कारण ये फैसला लिया गया है कि मानसून आने से पहले ये सेट पूरी तरह हटा दिया जाएगा. अक्षय कुमार की यह फिल्म राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है. फिल्म में अक्षय पृथ्वीराज की मुख्य किरदार में दिखाई देंगे. वहीं मानुषी छिल्लर फिल्म में संयुक्ता की भूमिका में नजर आएंगी.
Leave a comment