
Maharashtra CM: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब राज्य में सरकार बनाने की तैयारी शुरु हो चुकी है। इसी बीच महायुति की तरफ से सीएम पद को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार, एनसीपी (अजित पवार गुट) देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाना चाहती हैं। रविवार को हुई मीटिंग में अजित पवार और उनके सभी विधायकों ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने का समर्थन किया है।
लेकिन शिंदे गुट के विधायक चाहते है कि एकनाथ शिंदे ही सीएम पद पर बने रहें। क्योंकि लाडली बहना योजना सीएम एकनाथ शिंदे ने ही शुरू की थी, जिसका फायदा महायुति को हुआ। शिंदे गुट का कहना है कि आने वाले बीएमसी चुनाव और दूसरे म्युनिसिपल चुनावों में एकनाथ शिंदे के सीएम पदपर रहने से फायदा होगा।
सीएम के लिए BJPने किसे चुना?
वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी के नेताओं का कहना है कि इस विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें बीजेपी की हैं। इसलिए बीजेपी की तरफ से देवेंद्र फडणवीस को ही सीएम बनाना चाहिए। मिली जानकारी के अनुसार, आज महायुति के दलों के नेता देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार दिल्ली जा सकते हैं। ये सभी नेता अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं।
क्या है राज्य का पुराना फॉर्मूले?
मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में एक सीएम और दो डिप्टी सीएम का फॉर्मूला फिर से दोहराया जा सकता है। माना जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे। इसी के साथ, महायुति में अजित गुट को भी देवेंद्र फडणवीस के सीएम बनाने पर कोई एतराज नहीं है। वहीं ऐसा माना जा रहा है कि अगर फडणवीस सीएम बने तो एकनाथ शिंदे और अजित पवार उपमुख्यमंत्री बनेंगे। यानी राज्य में एक सीएम और दो डिप्टी सीएम के पुराने फॉर्मूले को ही लागू किया जा सकता है।
राज्य में दो डिप्टी सीएम
अब अगर एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम बनाया जाता है तो उनकी पार्टी के कोटे में 10-12 मंत्री पद आ सकते हैं। वहीं अगर अजित पवार को भी डिप्टी सीएम बनाया जाता है तो उन्हें वित्त विभाग भी मिल सकती हैं। साथ ही उनकी पार्टी के खाते में 10 मंत्री पद आ सकते है। इसके साथ बीजेपी के खाते में भी 20-22 मंत्रि पद आ सकते हैं।
Leave a comment