
Ajab-gajab: दुनिया में कई बार ऐसी अनोखी नौकरियां निकलती है जिसमें काम कम और पैसे ज्यादा देने का दावा किया जाता है। ऐसे में एक नौकरी सुर्खियां बटोर रही है। जिसमें आपको एक पक्षी बनकर खड़ा रहना है और आपको मुंह मांगी सैलरी दी जाएंगी।
चिड़ियाघर में निकली अजब नौकरी
दरअसल एक चिड़ियाघर ने अजब नौकरी निकाली है। जिसमें आप को चील या बाज बनकर दिनभर जू में रहना होगा और इसके लिए आपको मुंहमांगी रकम मिलेगी। यह नौकरी ब्रिटेन के ब्लैकपूल चिड़ियाघर मे निकाली गई है। इस नौकरी के निकालने की वजह चिड़ियाघर में 1000 से अधिक जानवर है।
बताया जा रहा है कि इन जानवरों को देखने के लिए भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं लेकिन यहां खूंखार सीगल पक्षी आ जाते हैं जो पर्यटकों का खाना लेकर भाग जाते हैं। ऐसे में एक ऐसी टीम बनाई जा रही है जो चीतल या बाज जैसे बड़े पक्षी की तरह ड्रेसअप होकर वहां मौजूद रहें ताकि सीगल डरकर अंदर न आएं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, नौकरी के विज्ञापन में चिड़ियाघर ने कहा-हम सभी जानवरों से प्यारर करते हैं लेकिन सीगल पर्यटकों को बेहद परेशान कर रहे हैं। इसलिए हम उनकी सुरक्षा के लिए जो कुछ कर सकते हैं, करने जा रहे हैं। यही कारण है कि हमें अपनी टीम में कुछ ऐसे नौजवानों को भर्ती करने की जरूरत महसूस हुई जो सीगल डिटरेंट्स बन सकें।
वहीं चिड़ियाघर ऐसे लोगों की तलाश कर रहा है जो पर्यटकों के साथ अच्छा व्य्वहार कर सकें। फ्रेंडली हों, एनर्जेटिक और फ्लेक्सिरबल हों। दुख की बात है कि पिछले हफ्ते सीगल ने एक पक्षी को घायल करा दिया था। जब एक शख्सट उसे बचाने पहुंचा तो सीगल ने उन पर भी हमला कर दिया। समुद्री पक्षी सीगल (Sea Bird Seagull)ने ब्रिटेन में आतंक मचा रखा है।
Leave a comment