क्या आप भी लेना चाहते हैं स्वर्ग में प्लॉट? ये चर्च कर रहा वहां जमीन दिलाने का वादा

क्या आप भी लेना चाहते हैं स्वर्ग में प्लॉट? ये चर्च कर रहा वहां जमीन दिलाने का वादा

Mexico  Church Selling Lands In Heaven: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक चर्च चर्चा का कारण बना हुआ है। जो लोगों से ‘स्वर्ग  में ज़मीन का टुकड़ा’दिलाने का वादा कर रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खुब सुर्खियां बटोर रहा है। जिसके पीछे की वजह जानकर आप भी दंग रह जाएंगे।

कई मीडिया आउटलेट्स ने यह खबर प्रकाशित की है कि,यह चर्च अब तक कई लोगों से‘स्वर्ग में जगह’दिलाने का  वादा कर के लाखों डॉलर कमा चुका है। बताया जा रहा है कि, सबसे पहले इस चर्च का वीडियो TIKTOK पर वायरल हुआ था। मेक्सिको के इस चर्च का नाम ‘चर्च ऑफ टाइम’बताया जा रहा है।

इतने हजार में मिल रही ज़मीन

@tallguytycoonनाम के इन्वेस्टर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉम इंस्टाग्राम पर चर्च के इस सौदे पर वीडियो बनाया है। इस वीडियो को अब तक 36 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है। मेक्सिको का यह चर्च ‘स्वर्ग’में प्लॉट के दाम 100 डॉलर (8,345 रूपये) प्रति वर्ग मीटर से शुरू कर रहा है।चर्च के मुताबिक कोई भी किसी भी आकार का प्लॉट खरीद सकता है। उनका स्थान स्वर्ग में एकदम सुरक्षित रहेगा। न्यूज में चर्च के पादरी के हवाले से कहा गया है कि उन्होंने 2017 में भगवान से बात की और उन्होंने वहां पर उनसे प्लॉट बेचने के लिए कहा है। बताया जा रहा है कि, कई लोगों ने चर्च पर भरोसा कर अपने मेहनत की मोटी रकम लुटा दी है।

चर्च ने बनाया ब्रोशर

चौंकाने वाली बात तो यह है कि‘स्वर्ग में ज़मीन का टुकड़ा’दिलाने का वादा करने वाले इस चर्च ने बाकायदा एक ब्रोशर भी  बनाया है, जो इन दिनों इंटरनेट पर खुब सुर्खियों में है। जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स की एक से बढ़कर एक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, बादलों के पीछे सुनहरी किरणें नजर आ रही हैं। इसके साथ ही चार लोगों की एक फैमिली भी देखी जा सकती है। बस यहीं नहीं ब्रोशर में वीज़ा, मास्टर, मेट्रो, रुपे, गूगल पे और ऐपल पे जैसे डिजिटल वॉलेट के लोगो भी बने हुए है।

Leave a comment