बिहार में सस्ती होगी हवाई यात्रा, नीतीश सरकार ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल पर घटाया वैट

बिहार में सस्ती होगी हवाई यात्रा, नीतीश सरकार ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल पर घटाया वैट

Air Travel Cheaper In Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है। नीतीश कैबिनेट ने मंगलवार को एविएशन टर्बाइन फ्यूल पर वैट को 29 प्रतिशत से घटाकर 4 प्रतिशत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे बिहार में अब हवाई सफर काफी सस्ता हो जाएगा। इससे जहां आम लोगों को इसका फायदा मिलेगा। तो वहीं, इस फैसले के बाद पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

बता दें कि एविएशन टर्बाइन फ्यूल पर वैट को घटाने का प्रस्ताव वाणिज्यिक कर विभाग ने रखा था। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कैबिनेट मीटिंग के बाद विस्तार से इससे संबंधित जानकारी मीडिया के सामने रखी।

हवाई टिकटों की कीमतें घटेंगी

उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत एटीएफ पर वैट को 29 प्रतिशत से घटाकर 4 प्रतिशत करने को मंजूरी दे दी है। सरकार के इस फैसले से हवाई टिकटों की कीमतें और कम होंगी। इसी के साथ, इससे राज्य में अधिक कमर्शियल फ्लाइट्स भी आकर्षित होंगी। इससे राज्य का राजस्व बढ़ेगा और रोजगार भी पैदा होगा।

डिप्टी सीएम ने आगे बताया कि एटीएफ पर 4प्रतिशत वैट केवल गया हवाई अड्डे पर लागू था। अब यह घटी हुई दर राज्य के सभी हवाई अड्डों पर लागू होगी।उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा, "सरकार का फैसला राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भी लिया गया है। बिहार में कई पर्यटन स्थल हैं और यहां दुनिया भर से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। इसके लिए केंद्र सरकार ने भी अनुरोध किया था।

Leave a comment