
Entertainment: बिग-बॉस सीजन 13 (Bigg Boss Season-13) दर्शकों का काफी पसंदीदा सीजन रहा। क्योंकि इस सीजन में शहनाज गिल-सिद्धार्थ शुक्ला, पारस छाबरा-माहिरा शर्मा, आसिम रियाज-हिमांशी खुराना की जोड़ियां बनीं। हालांकि पारस और माहिरा का हाल ही में ब्रेकअप हो गया है। जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। इस बीच आसिम रियाज और हिमांशी खुराना के ब्रेकअप की खबरें सामेन आई है।
आसिम-हिमांशी का टूटा रिश्ता
दरअसल बिग-बॉस 13में आसिम और हिमांशी की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद आ ही थी। जिसके बाद आसिम ने हिमांशी को मनाने के लिए काफी पापड़ बेले। इतना ही नहीं एक्ट्र ने हिमांशी के लिए पराठे तक बनाए। जिसके बाद दोनों के रिलेशन की बात सामने आने लगी। शओ के खत्म होने के बाद भी दोनों को एक साथ देखा गया। सब ठीक चल रहा था कि अब दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है।
अब ये रिश्ता कैसे टूटा इसके बारे में कुछ जानकारी नहीं है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 4साल तक रिश्ता निभाने के बाद दोनों अलग-अलग हो गए हैं। अनफॉलो के साथ-साथ शेयर फोटोज को डिलीट कर दिया हैं। वहीं दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर स्टोरी भी लगाई, जिसको देखकर फैंस बातें कर रहे है कि क्या अब ये जोड़ी भी अलग हो गई है।
Leave a comment