शिलॉन्ग में मेडिकल के बाद, आरोपी सोनम रघुवंशी की आज कोर्ट में होगी पेशी

शिलॉन्ग में मेडिकल के बाद, आरोपी सोनम रघुवंशी की आज कोर्ट में होगी पेशी

Raja Raghuvanshi Murder Case:  इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को आज शिलॉन्ग कोर्ट में पेश किया जाएगा। मंगलवार देर रात मेघालय पुलिस द्वारा सोनम का मेडिकल टेस्ट कराया गया। जिसके  आज से उनसे पूछताछ शुरू होगी। इस मामले में चार अन्य आरोपियों आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान, राज सिंह कुशवाह, और आनंद कुर्मी को भी शिलॉन्ग लाया गया है। और उनकी कोर्ट में पेशी होगी।
 
मामले का विवरण
राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई 2025 को हुई थी। शादी के नौ दिन बाद 20 मई को यह नवविवाहित जोड़ा हनीमून के लिए मेघालय के शिलॉन्ग गया था। 23 मई को दोनों पूर्वी खासी हिल्स के सोहरा इलाके से लापता हो गए। 2 जून को राजा का शव एक खाई में मिला और पोस्टमार्टम में पुष्टि हुई कि उनकी हत्या धारदार हथियार से की गई थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सोनम ने अपने  प्रेमी राज कुशवाहा और सुपारी किलरों के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी। मेघालय पुलिस के अनुसार सोनम ने 14 लाख रुपये में किलरों से डील की थी और बाद में राशि बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दी।
 
सोनम की गिरफ्तारी और मेडिकल जांच
17 दिन तक लापता रहने के बाद सोनम 8-9 जून की रात उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली। उसने वहां अपने परिवार से संपर्क किया।  जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत लिया। गाजीपुर कोर्ट ने सोनम को 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय पुलिस को सौंप दिया। और  सोनम को शिलॉन्ग लाया गया। देर रात शिलॉन्ग में उनका मेडिकल टेस्ट हुआ। जिसमें उनकी शारीरिक स्थिति का आकलन किया गया।
 
आज की कोर्ट पेशी और SIT पूछताछ
आज शिलॉन्ग कोर्ट में सोनम और अन्य आरोपियों की पेशी होगी। जहां पुलिस कस्टडी रिमांड की मांग करेगी। SIT सोनम से हत्या की साजिश, राज कुशवाहा के साथ संबंध और क्राइम सीन के बारे में पूछताछ करेगी। पुलिस क्राइम सीन का री-क्रिएशन और आरोपियों की शिनाख्त परेड भी कराने की योजना बना रही है। फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए सबूतों की रिपोर्ट का भी इंतजार है। जो मामले में नए खुलासे कर सकती है।
 

Leave a comment