Sushant Singh Rajput Was To Work On This Film: इरफान खान के जाने के बाद सुशांत सिंह राजपूत को मिली थी आनंद गांधी की फिल्म, जानें कौन होगा अब अगला हीरो

Sushant Singh Rajput Was To Work On This Film: इरफान खान के जाने के बाद सुशांत सिंह राजपूत को मिली थी आनंद गांधी की फिल्म, जानें कौन होगा अब अगला हीरो

नई दिल्ली: पिछले कुछ महीनों में बॉलीवुड ने अपने कई दिग्गज कलाकारों को खो दिया है. इरफान खान, ऋषि कपूर, वाजिद खानसे लेकरसुशांत सिंह राजपूत तक एक के बाद एक इन कलाकारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया, ना सिर्फ उनके परिवार, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री और चाहने वाले भी शोक मना रहे हैं.

29 अप्रैल 2020 को इरफान खान का निधन हुआ था, उनके जाने से कई निर्देशकों का उनके साथ काम करने का ख्वाब अधूरा रह गया था. उनकी कई फिल्म भी अधूरी रह गई, आपको बता दें की निर्देशक आनंद गांधी चाहते थे कि उनकी आने वाली फिल्म में इरफान खान हों, लेकिन इरफान ने दुनिया को अलविदा कर दिया था, इरफान के निधन के बाद निर्देशक ने सुशांत सिंह राजपूत को उस फिल्म के लिए अप्रोच किया था, और सुशांत सिंह राजपूत भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

निर्देशक आनंद गांधी ने कहा, ये बेहद दुखद है कि इस कहानी को पूरा करने में मुझे इतना लंबा वक्त लग गया, इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर पिछले 5 साल से काम चल रहा था. आपको बता दें कि अभिनेता इरफान खान के निधन के बाद आनंद गांधी ने कहा था- मैं चाहता था कि इस फिल्म में इरफान खान हों, लेकिन अब जबकि इरफान हमारे बीच नहीं हैं.. ऐसे में सुशांत मेरे अच्छे दोस्त हैं और मुझे लगता है कि वो मेरे साथ जरुर काम करेंगे.

अब सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद देखना होगा आनंद गांधी की इस फिल्म में अब कौन सा कलाकार काम करता है या ये फिल्म बंद हो जाएगी ये आने वाले कुछ समय में पता चल जाएगा.

 

 

Leave a comment