पॉक्सो एक्ट से बरी होने के बाद बृजभूषण सिंह का शक्ति प्रदर्शन, 10 हजार समर्थकों के साथ पहुंचे अयोध्या

Brij Bhushan SharaSinghn: भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का मंगलवार को अयोध्या में जोरदार स्वागत हुआ। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज यौन उत्पीड़न मामले में बरी होने के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने गृह क्षेत्र में रोड शो किया। अयोध्या हवाई अड्डे पर उनके समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया। जिसके बाद बृजभूषण शरण सिंह ने हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन किए और शो के जरिए अयोध्या से अपने गांव विष्णोहरपुर तक काफिले चलता रहा।
पॉक्सो मामले में कोर्ट ने दी राहत
पटियाला हाउस कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया। दिल्ली पुलिस ने 15 जून 2023 को यह क्लोजर रिपोर्ट दायर की थी। और शिकायतकर्ता ने इसका विरोध नहीं किया। कोर्ट के इस फैसले ने बृजभूषण को बड़ी राहत दी, जिसके बाद उन्होंने न्यायपालिका के प्रति आभार जताया। और बृजभूषण शरण सिंह ने कहा “मैंने हमेशा कहा कि मेरे खिलाफ साजिश रची गई थी। और अब कोर्ट ने मेरी बात को सही ठहराया।”
कानूनों पर उठाए सवाल
अयोध्या में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बृजभूषण ने यौन उत्पीड़न और अन्य कानूनों के दुरुपयोग पर चिंता जताते हुए कहा कि महिलाओं, दलितों और दहेज उत्पीड़न पीड़ितों की रक्षा के लिए बनाए गए कानूनों के कार्यान्वयन की समीक्षा की जानी चाहिए। साथ ही सिंह ने ये भी कहा मैं कानूनों को खत्म करने की बात नहीं कर रहा लेकिन इनका दुरुपयोग रोकने के लिए उपाय किए जाने चाहिए।
समर्थकों का उत्साह और भीड़
बृजभूषण के स्वागत के लिए गोंडा, बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती जैसे आसपास के जिलों से हजारों समर्थक अयोध्या पहुंचे थे। रास्ते में जगह-जगह भंडारों का आयोजन हुआ, जिससे लंबा ट्रैफिक जाम भी देखा गया। हनुमानगढ़ी दर्शन के बाद बृजभूषण ने अपने समर्थकों के साथ रोड शो निकाला जिसमें ‘हनुमान भक्त’ के नारे गूंजे। उन्होंने कहा “मेरे विरोधियों को भगवान ने दंड दिया है। और मैं हनुमान का भक्त हूं।” पॉक्सो मामले से राहत मिलने के बाद बृजभूषण की सियासी ताकत और प्रभाव फिर से चर्चा में है।
Leave a comment