IND VS ENG: 15 साल बाद भारत का इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का टूटा सपना, आखिरी मैच में मिली हार

IND VS ENG:  15 साल बाद भारत का इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का टूटा सपना, आखिरी मैच में मिली हार

नई दिल्ली:  भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबले में भारत को इंग्लैंड ने 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है। इसके साथ ही 5 मैचों की सीरीज में पांच मैच की सीरीज़ को 2-2 से बराबर कर दिया है। इसके साथ ही भारत का 15 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतना सपना ही रह गया। भारतीय टीम दूसरी पारी में 245 रनों पर आउट हो गई। साथ ही इंग्लैंड को 378 रनों का लक्ष्य मिला है। दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरूआत दमदार रही है।

इंग्लैंड को पांचवें दिन जीत के लिए 119 रनों की जरूरत थी। दूसरी पारी में इंग्लैंड की सालामी बल्लेबाजो ने दमदार शुरूआत दी थी। उसके बाद जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के बीच शानदार साझेदारी हुई। दोनों खिलाडियों के बीच 269 रनों की साझेदारी हुई है। जो रूट ने यहां अपने करियर का 28वां शतक भी जड़ा है। वहीं पहली पारी के साथ साथ दूसरी पारी में भी बेयरस्टो ने शतकीय पारी खेली है। वहीं बात करें भारतीय गेंदबाजों की तो विदेश धरती एक भारत की गेंदबाजी फिसड्डी साबित हुई।

दूसरी पारी में भारत के बल्लेबाज भी कुछ ज्यादा नहीं कर पाए। दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली है। साथ ही चेतेश्वर पुजारा ने शानदार 66 रनों की बेहरतरीन पारी खेली है। वहीं इन दोनों के अलावा दूसरी पारी में कोई भी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।

Leave a comment