
Afghanistan Hotel Blast News: अफगानिस्तान के खोस्त में स्थित एक होटल पर सोमवार को हवाई हमले की खबर सामने आई है। इस हमले में 3 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
किसी संगठन ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी
दरअसल, होटल को निशाना बनाकर हवाई हमला किया गया है।वहीं अब तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है। शुरुआती रिपोर्ट्स में ग्रुप के लड़ाकों के मरने की बात कही जा रही है। दोनों ओर के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। वहीं अभी तक हमले को लेकर आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं।
हाफिज गुल बहादुर गुट के लड़ाकों का था ठिकाना
वहीं अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी तालिबान के हाफिज गुल बहादुर गुट के लड़ाकों का यह होटल ठिकाना था। अफगानिस्तान की सत्ता में तालिबान की वापसी के बाद से आएसआईएस के साथ संघर्ष लगातार चल रहा है।
हो चुकी हैं कई हिंसक वारदातें
अब तक हिंसक वारदातों की कई घटनाएं हो चुकी है। खुद तालिबान ने अफगानिस्तान में कई पाबंदियां लगाई हैं और खास तौर पर महिलाओं की शिक्षा और अधिकारों को बेहद सीमित कर दिया है। फिलहाल हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है। वहीं अफगानिस्तान में तालिबान के दोबारा सत्ता में वापसी के बाद से काबुल और आसपास के इलाकों में पिछले 2 साल में 1,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अफगानिस्तान में हिंसक झड़पों में खास तौर पर होटल और ऐसी जगहों को निशाना बनाया जा रहा है जहां बड़ी संख्या में लोग होते हैं। इससे पहले दिसंबर में काबुल के एक होटल में दनादन फायरिंग हुई थी जिसमें कई लोगों की जान गई थी।
Leave a comment